ETV Bharat / state

BJP के विधायक पहुंच रहे पार्टी मुख्यालय, महिला कार्यकर्ताओं ने की ऋतु खंडूड़ी को CM बनाने की मांग

author img

By

Published : Mar 12, 2022, 2:06 PM IST

उत्तराखंड में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है. विधानसभा चुनाव में मिले बहुमत के बाद भाजपा के नवनिर्वाचित विधायकों का भाजपा मुख्यालय पहुंचने का सिलसिला जारी है. वहीं बीजेपी की महिला कार्यकर्ताओं ने ऋतु खंडूड़ी को मुख्यमंत्री बनाने की मांग की है.

bjp headquarter
bjp headquarter

देहरादून: उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव संपन्न हो गए हैं. 47 सीटें जीतकर बीजेपी ने पूर्ण बहुमत प्राप्त किया है. अब उत्तराखंड में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है. विधानसभा चुनाव में मिले बहुमत के बाद भाजपा के नवनिर्वाचित विधायकों का भाजपा मुख्यालय पहुंचने का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में शनिवार को धनौल्टी से विधायक प्रीतम पंवार भाजपा मुख्यालय पहुंचे. जहां पर कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया.

सीएम बनने को लेकर प्रीतम पंवार का जवाब: प्रीतम पंवार ने मुख्यमंत्री बनाने पर कहा कि जो भी शीर्ष नेतृत्व का आदेश होगा, उसका सभी कार्यकर्ता पालन करेंगे. साथ ही प्रीतम पंवार ने कहा कि जिस प्रकार से विरोधी प्रत्याशियों ने उनके खिलाफ साजिशें की, इसमें वह कामयाब नहीं हो पाए. भाजपा और पीएम नरेंद्र मोदी की नीतियों से प्रभावित होकर जनता ने दोबारा उन पर विश्वास जताया और इसके लिए उन्होंने धनौल्टी की जनता का धन्यवाद किया.

सीएम बनने को लेकर कैड़ा का जवाब: इसके साथ ही भीमताल से विधायक राम सिंह कैड़ा भी भाजपा मुख्यालय पहुंचे. जहां कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और धामी के नेतृत्व में भाजपा ने चुनाव जीतकर इतिहास दोहराया है. साथ ही सीएम धामी के चुनाव हारने पर कहा कि कई बार राजनीति में समीकरण बदल जाते हैं. लेकिन जिस प्रकार से उनके नेतृत्व में भाजपा ने चुनाव जीता है. यह ऐतिहासिक है. सीएम बनने को लेकर राम सिंह कैड़ा ने कहा कि जो भी शीर्ष नेतृत्व का निर्णय होगा, उसका सब स्वागत करेंगे.

ऋतु खंडूड़ी पहुंची भाजपा मुख्यालय: कोटद्वार सीट से भाजपा की विजयी प्रत्याशी ऋतु खंडूड़ी का बलवीर रोड भाजपा मुख्यालय पहुंचने पर महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने ढोल बजाकर जोरदार स्वागत किया. इसके साथ ही महिला मोर्चा ने ऋतु खंडूड़ी को पगड़ी पहनाकर उनका अभिनंदन किया. इस मौके पर ऋतु खंडूड़ी ने कहा कि महिला मोर्चा ने जिस प्रकार से विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को बूथ तक पहुंचाया और उनके बाद पीएम नरेंद्र मोदी की नीतियों को जनता तक पहुंचाकर पार्टी को जीत दिलाई है, इसके लिए वह अपनी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद करती हैं.

भाजपा की विजयी प्रत्याशी ऋतु खंडूड़ी ने कहा कि उत्तराखंड की जनता ने पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम पुष्कर सिंह धामी के विकास मॉडल का स्वागत किया है. आज जिस तरीके से भाजपा ने प्रदेश में चहुमुंखी विकास किया है, यही कारण है कि भाजपा पूर्ण बहुमत से जीती है.

पढ़ें: कर्मचारी संगठनों ने नई सरकार से पुरानी पेंशन बहाली की मांग की, BJP से एक बार फिर जताई उम्मीद

ऋतु खंडूड़ी को सीएम बनाने की मांग: कार्यकर्ताओं द्वारा उन्हें मुख्यमंत्री बनाने की मांग पर ऋतु खंडूड़ी ने कहा कि यह संगठन का निर्णय है. संगठन जिसे भी सीएम के लिए नामित करेगा, उसका पूरी महिला मोर्चा स्वागत करेगी. उन्होंने कहा कि वो पार्टी की सामान्य कार्यकर्ता हैं. वह अपनी जिम्मेदारी का बखूबी निर्वहन कर रही हैं और करती रहेंगी.

भाजपा के इस विधानसभा चुनाव में दो तिहाई बहुमत के साथ सत्ता में आने के बाद भाजपा महिला मोर्चा का जोश भी दोगुना दिख रहा है. भाजपा महिला मोर्चा की कार्यकर्ता इस कदर जोश में लबरेज दिखीं कि भाजपा मुख्यालय में जमकर थिरकीं. वहीं अब भाजपा महिला मोर्चा ने अपनी प्रदेश अध्यक्ष और कोटद्वार विधायक ऋतु खंडूड़ी को मुख्यमंत्री बनाने की मांग की है. महिला मोर्चा की पदाधिकारी और कार्यकर्ता भाजपा मुख्यालय में ऋतु खंडूड़ी को सीएम बनाने को लेकर नारेबाजी कर रही हैं.

भाजपा महिला मोर्चा की पदाधिकारियों का कहना है कि जब भाजपा की महिला 10 से 15 दिन के भीतर चुनाव लड़ सकती हैं, तो वह प्रदेश का नेतृत्व भी बखूबी कर सकती हैं. भाजपा महिला मोर्चा की कार्यकर्ता पीएम मोदी के कामों को जनता तक सरलता से पहुंचा सकती हैं. इसके साथ ही एक महिला परिवार और समाज में अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाती है. अब भाजपा महिला मोर्चा ने हाईकमान से मांग कि है कि ऋतु खंडूड़ी को इस बार सीएम बनाया जाए. जिससे कि महिलाओं को भी नेतृत्व मिल सके और उत्तराखंड से नारी सशक्तिकरण का संदेश जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.