ETV Bharat / state

सिलक्यारा टनल अभी बनी नहीं, पहले ही लगा दिया 20 किमी दूरी कम होने का बोर्ड! परेशान हो रहे टूरिस्ट

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 11, 2023, 12:52 PM IST

Distance sign board of Silkyara Tunnel उत्तराखंड में राजमार्ग निर्माण खंड की लापरवाही देखने को मिली है. पिछले महीने हादसे के कारण दुनियाभर में चर्चा का केंद्र रही उत्तरकाशी सिलक्यारा टनल पर राजमार्ग निर्माण खंड ने दूरी बताने वाला बोर्ड लगाया है. इस बोर्ड में सिलक्यारा से धरासू बैंड की दूरी 30 किलोमीटर दर्शाई गई है. सिलक्यारा की सुरंग अभी पूरी बनी नहीं है और यात्रियों को अभी भी धरासू बैंड तक पहुंचने के लिए 50 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ रही है.

Uttarkashi Silkyara Tunnel News
उत्तरकाशी सिलक्यारा टनल समाचार

उत्तरकाशी: हाल ही में हादसे से सुर्खियों में आई सिलक्यारा सुरंग अभी बनकर तैयार नहीं हुई है. लेकिन इस सुरंग के पोलगांव बड़कोट वाले मुहाने के पास राजमार्ग निर्माण खंड ने दूरी कम होने का बोर्ड पहले ही लगा दिया है. इसमें धरासू बैंड की दूरी 30 किमी दर्शायी गई है. जबकि यह वास्तव में ये दूरी 50 किमी है. इससे पर्यटक भी भ्रमित हो रहे हैं.

Uttarkashi Silkyara Tunnel News
सिलक्यारा टनल बनने से पहले ही दर्शा दी कम दूरी!

सिलक्यारा टनल के निर्माण में होगी देरी: यमुनोत्री हाईवे पर निर्माणाधीन सिलक्यारा पोलगांव सुरंग बनने से 24 किमी दूरी कम होगी. इस सुरंग का निर्माण कार्य मार्च 2024 तक पूरा होना था, लेकिन बीते 12 नवंबर को सुरंग में भूस्खलन के हादसे के बाद अभी तक इसका निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है. ऐसे में इसका निर्माण पूरा होने में पहले से अधिक समय लगना तय है.

Uttarkashi Silkyara Tunnel News
सिलक्यारा से धरासू बैंड की दूरी 20 किमी कम दर्शाई

टनल बनने से पहले ही लगा दिया कम दूरी का बोर्ड: वहीं राजमार्ग निर्माण खंड ने सुरंग का निर्माण पूरा होने से पहले ही दूरी कम होने का बोर्ड लगा दिया है. पोल गांव के पास लगाए गए इस बोर्ड में धरासू बैंड की दूरी 30, उत्तरकाशी 60, भटवाड़ी 91 और गंगोत्री 163 किमी दर्शाई गई है. जबकि वास्तव में यह धरासू बैंड तक 50, उत्तरकाशी 80, भटवाड़ी 111 और गंगोत्री 183 किमी है. इससे बाहर से आने वाले पर्यटक भ्रमित हो रहे हैं. इधर, एनएच के ईई राजेश पंत ने कहा कि इसे दिखवाया जाएगा.

Uttarkashi Silkyara Tunnel News
हादसे के बाद सिलक्यारा टनल को बनने में देर लगेगी

उत्तरकाशी के सिलक्यारा में हुआ था टनल हादसा: उत्तरकाशी के सिलक्यारा में 12 नवंबर 2023 को टनल हादसा हुआ था. जब रात की शिफ्ट खत्म करके 41 श्रमिक टनल से बाहर आ रहे थे तो अचानक टनल में मलबा गिर गया था. इससे 41 मजदूर टनल के अंदर ही फंस गए थे. ये मामला इतना गंभीर था कि इसमें देश विदेश के टनल और रेस्क्यू एक्सपर्ट ऑपरेशन में लगाए गए थे. 17वें दिन सिलक्यारा टनल से 41 मजदूरों का रेस्क्यू किया जा सका था. सिलक्यारा टनल ऑल वेदर चारधाम रोड परियोजना के अंतर्गत बन रही है. इससे सिलक्यारा से धरासू बैंड की दूरी करीब 24 किलोमीटर कम हो जाएगी.
ये भी पढ़ें: 400 घंटे बाद रेस्क्यू ऑपरेशन 'सिलक्यारा' कंप्लीट, सभी 41 मजदूर आए बाहर, राष्ट्रपति-PM जताई खुशी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.