ETV Bharat / state

आपदाग्रस्त उत्तरकाशी पहुंचे कमिश्नर और सचिव, प्रभावितों से मिलकर दिया मदद का आश्वासन

author img

By

Published : Jul 24, 2023, 4:31 PM IST

आपदा प्रबंधन सचिव और गढ़वाल कमिश्नर उत्तरकाशी पहुंचे. दोनों अधिकारियों ने पुरोला प्रखंड के आपदाग्रस्त क्षेत्रों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने प्रभावितों से मुलाकात कर उनका हालचाल भी जाना.

Garhwal commissioner reached Uttarkashi
गढ़वाल कमिश्नर ने किया उत्तरकाशी के आपदाग्रस्त क्षेत्रों का दौरा

उत्तरकाशी: आपदा प्रबंधन सचिव रंजीत सिन्हा और गढ़वाल मंडल आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने आज पुरोला प्रखंड के आपदाग्रस्त क्षेत्रों का दौरा किया. इस दौरान दोनों अधिकारियों ने मौके पर जाकर आपदा से हुए नुकसान का जायजा लिया. इसके बाद दोनों अधिकारियों ने आपदा संबंधित विभागीय अधिकारियों को क्षतिग्रस्त सड़कों, रास्तों, पेयजल, विद्युत लाइनों के पूनर्निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए.

  • #WATCH | Uttarakhand: Commissioner Garhwal, Vinay Shankar Pandey says, "After the incident that happened two days ago, Chief Minister Dhami wanted that we all come here to conduct an investigation on the ground and estimate the loss. The affected people will be provided… pic.twitter.com/obzs7DrDy5

    — ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

आपदा सचिव व आयुक्त गढ़वाल ने एसडीएम देवानंद शर्मा को पीड़ित परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर रखने, किसानों की कृषि भूमि, फसलों को हुए नुकसान का स्थलीय निरीक्षण कर आपदा के तय मानकों के तहत आर्थिक राहत वितरित करने के भी निर्देश दिए. आपदा सचिव ने अधिकारियों के साथ तीन दिन से जारी पुनर्निर्माण कार्यों की प्रगति के बारे में भी जानकारी ली. साथ ही राजस्व विभाग से आपदा से कृषि भूमि के कटाव व मलवे से तबाह फसलों के नुकसान का ब्यौरा लिया. पीड़ित परिवारों, किसानों को अबतक बांटी गई आर्थिक सहायता के बारे में भी विस्तार से जानकारी ली.
पढ़ें- चीन बॉर्डर का भारत से संपर्क कटा, बदरीनाथ हाईवे का 70 मीटर हिस्सा ध्वस्त, मार्ग खुलने में लगेंगे इतने दिन

आपदा सचिव व आयुक्त गढ़वाल ने पुरोला पंहुचकर कमल नदी से स्वील एवं मालगाड़, पुरोला, कुमोला खंड, छाड़ा गदेरे से नगर पंचायत क्षेत्र कुरुड़ा व छाड़ा गांव तक गाड़ गदेरों के दोनों ओर कटाव से कृषि भूमि, फसलों को हुए नुकसान का भी जायजा लिया. आपदा सचिव रंजीत सिन्हा ने आपदा प्रबंधन से संबंधित विभागों के साथ चर्चा के साथ समीक्षा कर कहा आपातकालीन कार्यों के पुनर्निर्माण कार्यों में बजट बाधा नहीं बनेगा.
पढ़ें- Chamoli accident: हरीश रावत बोले- नमामि गंगे माल खाओ परियोजना, सेलेक्टेड कॉन्टैक्टर मचा रहे लूट

इस दौरान गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडे ने कहा कि दो दिन पहले हुई घटना के बाद मुख्यमंत्री धामी चाहते थे कि हम सब यहां आकर जमीनी स्तर पर जांच करें और नुकसान का आकलन करें. जिसके लिए हम यहां पर हैं. उन्होंने कहा प्रभावित लोगों को सरकारी सहायता प्रदान की जाएगी. सीएम धामी स्थिति पर नजर रख रहे हैं. आज सुबह भी उन्होंने उत्तरकाशी पर अपडेट लिया. हम यहां एक बैठक भी करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.