ETV Bharat / state

कोरोना से लड़ाई में PM मोदी को मिलेगा मां गंगा का आशीर्वाद, जानिए पूरी खबर

author img

By

Published : Apr 27, 2020, 1:57 PM IST

26 अप्रैल को गंगोत्री धाम के कपाट खुलने के बाद पीएम मोदी के नाम से पहली पूजा की गई. मंदिर के पुरोहितों का मानना है कि पहली पूजा करवाने वाले व्यक्ति के लिए यहां से गंगाजल भेजा जाता है, जिससे मां का आशीर्वाद साथ रहे. कोरोना से लड़ने में मदद के लिए आज पीएम मोदी को डाक द्वारा गंगोत्री से गंगाजल भेजा जा रहा है.

uttarkashi news
PM मोदी के लिए गंगोत्री से भेजा जा रहा गंगाजल.

उत्तरकाशी: मां गंगा के पवित्र धाम गंगोत्री से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए गंगाजल भेजा जा रहा है. गंगोत्री मंदिर समिति की ओर से सोमवार सुबह गंगोत्री धाम से कलश में गंगाजल भर कर विशेष पूजा अर्चना की गई. इसके बाद गंगोत्री धाम मंदिर समिति के सचिव ने दूसरे पुरोहित को यह गंगाजल दिया. इसे डाक के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी तक पहुंचाया जाएगा. उन्होंने कहा कि मां गंगा मोक्षदायिनी हैं. यह कोरोना से लड़ने में पीएम की मदद करेंगी.

PM मोदी के लिए गंगोत्री से भेजा गंगाजल.

रविवार को अक्षय तृतीया के मौके पर गंगोत्री धाम के कपाट विधि विधान से छह महीने के लिए खुल गए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से गंगोत्री धाम में पहली पूजा भी की गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1,100 रुपये दक्षिणा के रूप में भेजे. ये दक्षिणा भटवाड़ी एसडीएम देवेंद्र सिंह नेगी ने गंगोत्री धाम मंदिर समिति को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से भेंट की.

यह भी पढ़ें: वॉल पेंटिंग के जरिए कोरोना के प्रति किया जागरूक

गंगोत्री धाम मंदिर समिति के सचिव दीपक सेमवाल और सह सचिव राजेश सेमवाल ने कहा कि जो भी भक्त मां गंगा के चरणों में पूजा करवाता है, उसे गंगोत्री पुरोहितों की ओर से परिवार कल्याण के लिए गंगाजल कलश में भेंट किया जाता है. रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से पहली पूजा की गई थी. इसलिए डाक के माध्यम से पीएम मोदी को गंगाजल भेजा जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.