उत्तरकाशी: उच्च हिमालयी क्षेत्रों का राजा कहा जाने वाला दुर्लभ वन्य जीव हिम तेंदुए (स्नो लेपर्ड) की प्रथम चरण की गिनती शुरू कर दी गई है. यह गिनती गंगोत्री नेशनल पार्क सहित पिथौरागढ़ और चमोली में स्थित पार्कों में की जा रही है. इसके लिए वन विभाग की अलग-अलग टीमें बनाई गई, जिन्होंने पार्क के नेलांग सहित गंगोत्री ग्लेशियर क्षेत्रों में स्नो लेपर्ड के किल और पगमार्क सहित भरड़ की संख्या का जायजा लिया.
उत्तराखंड में स्नो लेपर्ड उत्तरकाशी जनपद के गंगोत्री नेशनल पार्क सहित पिथौरागढ़ के नंदा देवी सहित चमोली के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में स्नो लेपर्ड देखने को मिले हैं. इस वर्ष उत्तरकाशी के गोविंद वन्य जीव विहार में भी स्नो लेपर्ड के कील और पग मार्क देखने को मिले थे. साथ ही वर्तमान में प्रदेश में 86 स्नो लेपर्ड की संख्या का अनुमान है. हालांकि वाइल्ड लाइफ सहित विभिन्न पार्कों के अंतर्गत कैमरे ट्रैप किये जाते हैं, लेकिन अभी भी स्नो लेपर्ड की पूर्ण संख्या नहीं मिल पाई है.
पढ़ें- सरकार ने किसानों को दिया कमेटी बनाने का ऑफर, कृषि कानूनों पर होगा विचार
गंगोत्री नेशनल पार्क के रेंज अधिकारी प्रताप सिंह पंवार के मुताबिक, गंगोत्री नेशनल पार्क के अंतर्गत पहले चरण में स्नो लेपर्ड की गिनती के तहत की गई रेकी में स्नो लेपर्ड के पग मार्क और किल अच्छी संख्या में मिले हैं. साथ ही स्नो लेपर्ड के मुख्य भोजन भरड़ की संख्या भी सकारात्मक दिखी है. साथ ही भारत सरकार के निर्देशानुसार अलग-अलग टीमों ने पार्क के सभी क्षेत्रों में रेकी की है. यह अभियान अभी भी जारी है.