ETV Bharat / state

प्रेमचंद अग्रवाल को कांग्रेसियों ने दिखाए काले झंडे, गो बैक के भी लगे नारे

author img

By

Published : Jul 21, 2023, 5:10 PM IST

Premchand Agarwal उत्तरकाशी पहुंचे मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और विधायक सुरेश चौहान को कांग्रेस कार्यकर्ताओं और जोशियाड़ा के लोगों द्वारा किए गए विरोध का सामना करना पड़ा. इसी बीच पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच नोक-झोंक भी हुई.

Etv Bharat
Etv Bharat

प्रेमचंद अग्रवाल को कांग्रेस ने दिखाए काले झंडे

उत्तरकाशी: जिले के प्रभारी मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के जनपद भ्रमण के दौरान उन्हें और विधायक सुरेश चौहान को कांग्रेस कार्यकर्ताओं और जोशियाड़ा के स्थानीय निवासियों का विरोध झेलना पड़ा. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रभारी मंत्री को काले झंडे दिखाकर गो बैक के नारे लगाए, तो डांग के समीप जोशियाड़ा की महिलाओं ने अपनी जलभराव की समस्या को लेकर मंत्री का काफिला रोककर गंगोत्री विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं सहित जोशियाड़ा की महिलाओं के बीच तीखी नोक-झोंक देखने को मिली.

मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल शुक्रवार को जिले के दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्हें जिला सभागार में अधिकारियों की बैठक लेनी थी, लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं और जोशियाड़ा की महिलाओं के विरोध की सूचना के बाद प्रभारी मंत्री ने नेहरू पर्वतारोहण संस्थान में अधिकारियों की बैठक ली. इसकी सूचना मिलने पर जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ता निम बैंड पर पहुंचे, जहां पर उन्होंने प्रभारी मंत्री को हटाए जाने की मांग को लेकर नारेबाजी की.
ये भी पढ़ें: इंतजार करते रहे गए ग्रामीण लेकिन नहीं पहुंचे सांसद तीरथ रावत, इस मांग को लेकर किया प्रदर्शन

इस दौरान डीएम और एसपी मौके पर पहुंचे और कांग्रेस कार्यकर्ताओं को मनाने की कोशिश की, लेकिन कांग्रेसी नहीं माने और काले झंडे दिखाकर विरोध किया. इसी बीच पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच तीखी नोक झोंक देखने को मिली. इस मौके पर जिलाध्यक्ष मनीष राणा, भूपेश कुड़ियाल, दिनेश गौड़, दिग्विजय सिंह, बिजेंद्र नौटियाल, मीना नौटियाल, राखी राणा, सुधीश पंवार, भगवान सिंह और पदमेंद्र नेगी आदि मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: IDPL कॉलोनी खाली कराने पंहुचा प्रशासन, झेलना पड़ा विरोध, बैरंग लौटी टीम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.