ETV Bharat / state

पुरोला: सीएचसी में स्वास्थ्य सुविधाओं का टोटा, मरीज हलकान

author img

By

Published : Jan 8, 2020, 7:26 PM IST

स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव के कारण मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

etv bharat
स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव

पुरोला: स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने को लेकर सरकार भले ही लाख दावे कर रही हो लेकिन, इन दावों की जमीनी हकीकत बिल्कुल उलट है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुरोला में एक्स-रे मशीन तो है लेकिन टेक्नीशियन नहीं है. ऐसे में आए दिन सीएचसी पहुंचने वाले मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन सरकार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही.

सीएचसी में स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव.

बता दें कि मोरी तथा पुरोला विकासखंड में मात्र एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र है. जहां उपकरणों के अभाव में स्वास्थ्य सेवाएं दम तोड़ता नजर आ रही है. लगभग डेढ़ लाख की आबादी को स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करवाने वाला ये अस्पताल अब खुद बुनियादी उपकरणों के अभाव में खुद बीमार पड़ा हुआ है.

इतना ही नहीं पिछले 8 सालों से यहां अल्ट्रासाउंड मशीन खराब पड़ी है, जबकि इसके लिए डॉक्टर नियुक्त है. ऐसे में खासकर गर्भवती महिलाओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उनको अल्ट्रासाउंड करवाने के लिए नौगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जाना पड़ता है और जिसके लिए उन्हें मीलों का सफर तय करना पड़ता है. वहीं, 3 ब्लॉकों पर एक अल्ट्रासाउंड मशीन होने से लोगों को कई दिनों का लंबा इंतजार करना पड़ता है. जिससे आए दिन अपनी बारी के इंतजार में मरीजों के बीच नोक झोंक होना सामान्य सी बात हो गई.

ये भी पढ़ें: उत्तराकाशी: गौशाला में लगी आग, छह मवेशी जिंदा जले

वहीं, बीते कई सालों के स्थानीय लोग स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त करने की मांग करते आ रहे हैं, लेकिन सरकार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है. उधर, नेताओं को चुनाव के समय ही स्वास्थ्य सेवाओं का मुद्दा याद आता है और जिसपर खूब राजनीति भी होती है. लेकिन चुनाव जीतने के बाद नेता पलटकर भी इस सरकारी अस्पताल की ओर नहीं देखते. साथ ही स्वास्थ्य महकमा भी इस अस्पताल की ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा.

Intro:स्थान- पुरोला
एंकर- स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने को लेकर जहां सरकार लाख दावे कर रही हो,वहीं जमीनी हकीकत बिल्कुल अलग है । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुरोला में 8 सालों से अल्ट्रासाउंड मशीन नहीं है तो वही, एक्स रे मशीन होने के बावजूद भी टेक्नीशियन नहीं है जिससे आए दिन मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है लेकिन बेसुध सरकार है की इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही आइए आपको दिखाते हैं खास रिपोर्ट।



Body:वीओ- मोरी तथा पुरोला विकासखंड का एकमात्र सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्वास्थ्य उपकरणों के अभाव में दम तोड़ता नजर आ रहा है लगभग डेढ़ लाख की आबादी का उपचार करते करते यह अस्पताल बुनियादी उपकरणों की वजह से खुद बीमार पड़ा हुआ है। 8 सालों से यहां अल्ट्रासाउंड मशीन खराब पड़ी है जबकि डॉक्टर नियुक्त है तो वहीं अस्पताल में एक्स रे मशीन होने के बावजूद उसका टेक्नीशियन ही नहीं है जिससे आए दिन मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है खासकर गर्भवती महिलाओं को तो नौगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अल्ट्रासाउंड करवाने के लिए कई दिनों का लंबा इंतजार करना पड़ता है वहीं 3 ब्लॉकों पर एक अल्ट्रासाउंड मशीन होने से लोगों को कई दिनों का लंबा इंतजार करना पड़ता है जिससे आये दिन अस्पताल में मरीजों को अपनी बारी के इंतजार में नोक झोंक होनी सामान्य सी बात हो गई ।
बाईट -धीरेंद्र नेगी (स्थानिय निवासी)
बाईट-डॉ रमेश आर्य ( डिप्टी सीएमओ)


Conclusion:वीओ- स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाओं के लिए 8 सालों के लंबे जनसंघर्षों व इंतजार के बाद भी सरकार नहीं जाग रही है । तो नेताओं को चुनाव के समय में यह मुद्दा याद आता है जिस पर खूब राजनीति भी होती है । लेकिन चुनाव जीतने के बाद नेता पलट कर सरकारी अस्पताल की तरफ देखते तक नही,और ना ही आला प्रशासनिक अधिकारी कोई ठोस कदम उठा पा रहे हैं तभी तो यहां के जनमानस के लिए एक अदद अल्ट्रासाउंड मशीन किसी बेस अस्पताल की मांग से कम नहीं हो गई है ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.