ETV Bharat / state

जज्बा! 4 से 5 फीट बर्फ के बीच घर-घर पहुंचकर पोलियो ड्रॉप पिलाने में जुटी एएनएम वर्कर्स

author img

By

Published : Jan 22, 2020, 8:04 PM IST

उत्तरकाशी जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में स्थित गांव अभी भी बर्फ से ढके हैं. ऐसे में एएनएम कार्यकत्रियां समेत अन्य स्वास्थ्यकर्मी सारी परेशानियों को दरकिनार कर 4 से 5 फीट बर्फ के बीच घर-घर पहुंचकर नौनिहालों को पोलियो की ड्रॉप पिलाने में जुटी हैं.

uttarkashi news
पोलियो ड्राप

उत्तरकाशीः बीते दिनों हुई बर्फबारी के बाद मौसम खुशनुमा हो गया है, लेकिन आमजन की दुश्वारियां अभी भी खत्म नहीं हुई है. बर्फबारी में सरकारी कर्मचारियों के लिए भी ड्यूटी करना किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं है. चाहे पुलिस हो या स्वास्थ्य महकमा अभी भी ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी के बीच अपनी ड्यूटी का निर्वहन कर रहे हैं. इसी कड़ी में एएनएम कार्यकत्रियां 4 से 5 फीट बर्फ के बीच घर-घर पहुंचकर नौनिहालों को पोलियो ड्राप पिला रही हैं.

बर्फबारी के बीच ड्यूटी देते एएनएम कार्यकत्रियां.

दरअसल, इनदिनों राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत सभी स्थानों पर घर-घर पर जाकर पोलियो की ड्राप नौनिहालों को पिलाई जा रही है, लेकिन अभी भी ऊंचाई वाले इलाकों में स्थित गांव बर्फ से ढके हैं.

uttarkashi news
बर्फबारी के बीच एएनएम कार्यकत्रियां दे रही ड्यूटी.

ऐसे में एएनएम कार्यकत्रियां समेत अन्य स्वास्थ्यकर्मी सारी परेशानियों को दरकिनार कर 4 से 5 फीट बर्फ के बीच घर-घर पहुंचकर नौनिहालों को पोलियो की ड्रॉप पिलाने में जुटे हैं. कड़ाके की ठंड और बर्फ भी उनके साहस को नहीं डिगा पा रही है.

uttarkashi news
पोलियो ड्राप पिलाते एएनएम कार्यकत्रियां.

ये भी पढ़ेंः आंगनबाड़ी वर्कर्स का धरना जारी, कहा- अब लड़ेंगे आर-पार की लड़ाई

बता दें कि पहाड़ों में हुई बर्फबारी के बाद अभी भी दर्जनों गांव बर्फ से ढके हुए हैं. जहां पर मौसम के साफ होने के बाद भी दुश्वारियां बनी हुई है. हर्षिल घाटी समेत बड़कोट के खरसाली और मोरी के ऊंचाई वाले इलाके के गांव में अभी भी 4 से 5 फीट बर्फ जमी है. जहां पर ग्रामीण खुद बर्फ काटकर आवाजाही के लिए पैदल मार्ग बना रहे हैं. जबकि, कई गांवों में पेयजल, विद्युत समेत अन्य सुविधाएं पूरी तरह से बहाल नहीं हो पाई है.

Intro:उत्तरकाशी। बर्फबारी रुकने के बाद बुधवार को मौसम तो खुला,लेकिन उसके बाद भी अभी भी आमजन की दुश्वारियां अभी भी समाप्त नहीं हुई है। तो सरकारी कर्मचारियों के लिए भी बर्फबारी में ड्यूटी करना किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं हो रहा है। लेकिन उसके बाद भी पुलिस महकमा हो या स्वास्थय महकमा अभी तक ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी के बीच अपनी ड्यूटी का निर्वहन कर रहे हैं ।Body:वीओ-1, भारत सरकार के प्लस पोलियो कार्यक्रम के तहत सभी स्थानों पर घर-घर पर जाकर पोलियो की ड्राप नौनिहालों को दी जा रही है। इसके तहत ही एएनएम कार्यक्रतियों सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी नौनिहालों को पोलियो की ड्राप पिलाने के लिए कार्यरत हैं। इसी क्रम में ऊंचाई वाले इलाकों हर्षिल सहित बड़कोट के बर्फ से ढके गांव में 4 से 5 फीट बर्फ के बीच घर-घर पहुंच कर पोलियो ड्राप पिला रहे हैं। Conclusion:वीओ-2, इन दिनों पहाड़ो में हुई सीजन की चार बार की बर्फबारी के बाद अभी भी दर्जनों गांव बर्फ से ढके हुए हैं। जहां पर मौसम के साफ होने के बाद भी दुश्वारियां बनी हुई है। हर्षिल घाटी सहित बड़कोट के खरसाली और मोरी के ऊंचाई वाले इलाके के गांव में अभी भी 4 से 5 फीट बर्फ है। जहां पर ग्रामीणों ने स्वयं बर्फ को काट- काट कर आवाजाही के लिए पैदल मार्ग बनाये हुए हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.