ETV Bharat / state

खटीमाः पेंशन बढ़ने पर राज्य आंदोलनकारियों ने मनाया जश्न, मिठाई खिलाकर मनाई खुशी

author img

By

Published : Nov 9, 2021, 10:48 PM IST

उत्तराखंड स्थापना दिवस पर सीएम धामी ने उत्तराखडं राज्य आंदोलनकारियों का पेंशन 3100 से बढ़ाकर 4500 रुपये कर दिया. जिसके बाद आंदोलनकारियों में खुशी की लहर है. खटीमा में महिला राज्य आंदोलनकारियों ने मिठाई खिलाकर जश्न मनाया.

khatima
खटीमा

खटीमाः राज्य स्थापना दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा चिन्हित राज्य आंदोलनकारियों की पेंशन बढ़ाए जाने पर आंदोलनकारियों में खुशी की लहर है. खटीमा में महिला राज्य आंदोलनकारियों ने मिठाई बांटकर मुख्यमंत्री की घोषणा का स्वागत किया.

उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा प्रदेश के चिन्हित राज्य आंदोलनकारियों की पेंशन में इजाफा किया गया. मुख्यमंत्री ने घोषणा की है कि आंदोलनकारियों को मिलने वाली पेंशन 3100 से बढ़ाकर 4500 रुपये कर दी गई है. जिसको लेकर सीएम की विधानसभा क्षेत्र खटीमा में राज्य आंदोलनकारियों में खुशी की लहर है. महिला राज्य आंदोलनकारियो ने खटीमा तहसील में पेंशन बढ़ाने पर मिठाई बांटकर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया और खुशी मनाई.

पेंशन बढ़ने पर राज्य आंदोलनकारियों ने मनाया जश्न

ये भी पढ़ेंः राज्य स्थापना दिवस: प्रदेश की पांच विभूतियों को मिला पहला 'उत्तराखंड गौरव पुरस्कार'

वहीं, महिला राज्य आंदोलनकारियों का कहना है कि सूबे के मुखिया लगातार राज्य व आम जनता के लिए बेहतर कार्य कर रहे हैं, जो सराहनीय है. उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले 2022 विधानसभा चुनाव में भी धामी के नेतृत्व में भाजपा सरकार वापसी करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.