ETV Bharat / state

ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट के नाम पर महिला से लाखों की ठगी, अधिकारी बन उड़ाये लाखों

author img

By

Published : Nov 11, 2022, 9:24 PM IST

रुद्रपुर में एक महिला के लाखों की ठगी हुई है. महिला से ऑनलाइन शॉपिंग साइट का अधिकारी बनकर ठगी की गई. महिला ने मामले की शिकायत दर्ज करवा दी है.

Etv Bharat
ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट के नाम पर महिला से लाखों की ठगी

रुद्रपुर: घर बैठे ऑनलाइन शॉपिंग ने बेशक लोगों को काफी सुविधा दी है। लेकिन जालसाज इसका फायदा उठाकर खरीदारों को चपत भी लगा रहे हैं. ऐसा ही मामला रुद्रपुर से सामने आया है. जहां ऑनलाइन शॉपिंग साइट का अधिकारी बताकर एक महिला से ठगी(Lakhs of a woman cheated in Rudrapur) की गई है. महिला से एक लाख 31 हजार की ठगी की गई है. महिला की शिकायत पर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

रुद्रपुर निवासी महिला के साथ माईग्लेम ऑनलाइन शॉपिंग साइट कम्पनी का अधिकारी बताकर लाखों की धोखाधड़ी(Cheated being an officer of online shopping site) की गई है. महिला की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी. पुलिस को सौंपी गई तहरीर पर डा.लीना गिंजवाला निवासी B 78 रोज बिला, सानिया लेखसीटी ने बताया पिछले महीने उसके द्वारा माईग्लेम ऑनलाईन शॉपिंग साइट से खरीदारी की गई थी. जिसके बाद 20 अक्तूबर को उसके मोबाइल नंबर पर कॉल आया. उसके द्वारा खुद को माईग्लेम ऑनलाइन शॉपिंग साइट का अधिकारी बताया गया. फर्जी अधिकारी ने बताया की अगर आप 5000 रुपये की खरीदारी करते हो तो आपको एक गिफ्ट के तौर पर दिया जायेगा. आपको आर्डर किये गये सामान का स्क्रीन शॉट हमें भेजना होगा.

पढे़ं- CM धामी बोले- न्याय दिलाने के लिए करेंगे हर संभव प्रयास, त्रिवेंद्र रावत ने की ये अपील

उसके बताने के बाद मैने आर्डर चुने गये सामान का स्क्रीनशॉट उसके व्हाटसअप नं0 7440564147 पर भेजा. 5000 रुपये की ऑनलाइन पेमेंट अपने खाता संख्या 11208335293 एसबीआई बिलासपुर से गूगल पे पर की. जिसके बाद विभिन्न टैक्सों के चार्ज के रूप में ठगों ने तीन बार में 29532 रुपये ठगे. उक्त धनराशि तुरन्त रिफण्ड करने को लेकर ठगों ने उसके एसबीआई की ट्रांजेक्शन की लिमिट अधिक होने का बहाना बनाकर एक्सिस बैंक के खाता संख्या 913010031330107 में उपरोक्त टैक्स के रूप में ली गयी. धनराशि को वापस किये जाने का झांसा देकर गलत जानकारी भरवाकर एक्सिस के खाते से 96582 रु भी साफ कर दिए गये. जिसके बाद उसे ठगी का एहसास हुआ.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.