ETV Bharat / state

रुद्रपुरः आजादी का अमृत महोत्सव प्रतियोगिता के विजेताओं का सम्मान, DM ने बांटे पुरस्कार

author img

By

Published : Apr 8, 2022, 3:36 PM IST

रुद्रपुर में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया गया. सम्मान समारोह में डीएम युगल किशोर पंत ने विजेता बच्चों व अधिकारियों को चेक व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया.

nectar festival of freedom
आजादी का अमृत महोत्सव

रुद्रपुरः उधमसिंह नगर के रुद्रपुर में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं में स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को सम्मानित किया गया. रुद्रपुर के डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम में जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने प्रतियोगिताओं में स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को चेक व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया.

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत उधमसिंह नगर में किए गए तमाम कार्यक्रमों के अंतर्गत प्रतियोगिता के विजेताओं को जिलाधिकारी युगल किशोर पंत द्वारा सम्मानित किया गया. इस अवसर पर डीएम युगल किशोर पंत ने कहा कि देश को आत्म-निर्भर व महाशक्ति बनाने की दिशा में प्रत्येक नागरिक को अपना-अपना योगदान देना होगा. उन्होंने कहा कि देश को महान बनाने की दिशा में प्रत्येक नागरिक को सोच-विचार कर अपनी पूरी क्षमता से कार्य करना होगा. हर किसी व्यक्ति के योगदान से ही देश महानता के शीर्ष पायदान पर आसानी से पहुंच सकता है.

ये बच्चे हुए सम्मानितः कला प्रतियोगिता में गुरु नानक बालिका इंटर कॉलेज की छात्रा शिवानी को प्रथम, शेमफोर्ड पब्लिक स्कूल काशीपुर की राशि गर्ग को द्वितीय, राजकीय कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय चकरपुर की रिमझिम को तृतीय स्थान, निबंध प्रतियोगिता में पूणानंद तिवारी इंटर कॉलेज जसपुर की छात्रा सना परवीन को प्रथम, आरएस ढिल्लों जनता इंटरर कॉलेज महादेव नगर काशीपुर की शिवांगी को द्वितीय, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय शिवपुर गदरपुर की रोशनी मंडल को तृतीय स्थान, डिबेट प्रतियोगिता में राजकीय कन्या इंटर कॉलेज काशीपुर की निशा प्रजापति को प्रथम, निकिता शर्मा को द्वितीय, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज शक्तिफार्म की राम पाठक को तृतीय स्थान देकर सम्मानित किया.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड की महिला क्रिकेट टीम में हुआ नीलम भारद्वाज का चयन, T20 में दिखाएंगी दम

अधिकारी हुए सम्मानितः अधिकारी वर्ग में आयोजित निबंध प्रतियोगिता में जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी नफील जमील को प्रथम, जिला पंचायत राज अधिकारी रमेश चंद्र त्रिपाठी को द्वितीय व मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. जीएस धामी, डीएएमओ डॉ. आशुतोष पंत व डीएचएमओ डॉ. एमसी जोशी को संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त करने पर डीएम द्वारा सम्मानित किया गया. कार्यक्रम निर्णायक मंडल को भी प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.