ETV Bharat / state

रुद्रपुर: केलाखेड़ा और शक्तिगढ़ नगर पंचायत में अध्यक्ष पद के लिए मतदान जारी

author img

By

Published : May 19, 2022, 2:37 PM IST

Updated : May 19, 2022, 2:54 PM IST

उधम सिंह नगर की केलाखेड़ा और शक्तिगढ़ नगर पंचायत में अध्यक्ष पद के लिए शांतिपूर्वक मतदान जारी है. उपचुनाव को लेकर लोगो में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है.

rudrapur
रुद्रपुर

रुद्रपुर: उधम सिंह नगर की केलाखेड़ा और शक्तिगढ़ नगर पंचायत में अध्यक्ष पद के लिए आज मतदान हो रहा है. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस-प्रशासन ने चाक चौबंद व्यवस्था की गई हैं. उपचुनाव को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. सुबह से ही बूथों पर लंबी कतारें देखने को मिल रही है.

बता दें, उधम सिंह नगर जनपद की दो नगर पालिका केलाखेड़ा और शक्तिगढ़ में नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर मतदान जारी है, जिसको लेकर पुलिस और जिला प्रशासन मुस्तैद है. दोनों ही नगर पालिकाओं में सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हो गया था. उपचुनाव को लेकर लोगों में उत्साह देखने को मिला. वहीं, मतदान शुरू होने से पहले ही पोलिंग बूथ पर मतदाताओं की लंबी कतार देखने को मिली.

केलाखेड़ा और शक्तिगढ़ नगर पंचायत में अध्यक्ष पद के लिए मतदान जारी
पढ़ें- धामी सरकार ने BPCL के साथ किया MOU साइन, सौर ऊर्जा के क्षेत्र में होगी प्रगति

केलाखेड़ा में नगर पंचायत में 9 मतदान स्थल बनाए गए हैं, सभी अति संवेदन शील हैं, जिनमें भारी पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है. केलाखेड़ा (Kelakheda Nagar Panchayat) में 7,525 मतदाता 5 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. इसके अलावा शक्तिगढ़ नगर पंचायत (Shakti Garh Nagar Panchayat) में 7 मतदान स्थल बनाए गए हैं, जिसमें 4 अति संवेदनशील है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. शक्तिगढ़ में 5615 मतदाता 3 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे, दोनों ही जगह शांतिपूर्वक मतदान चल रहा है.

इसलिए हो रहा उपचुनाव: शक्तिगढ़ नगर पंचायत के चेयरमैन की कोरोना से मृत्यु हो गई थी, जबकि केलाखेड़ा नगर पंचायत के चेयरमैन ने आवेदन के समय से गलत शपथ पत्र लगाया था. इसलिए इनका निर्वाचन कोर्ट के आदेश पर शासन से निरस्त कर दिया गया था. इन दोनों नगर पंचायत में आज उपचुनाव हो रहा है.

Last Updated : May 19, 2022, 2:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.