ETV Bharat / state

काशीपुर-जसपुर के बीच टोल प्लाजा पर टैक्स वसूलने पर जमकर हंगामा, MLA आदेश चौहान ने कही ये बात

author img

By

Published : Dec 1, 2021, 7:04 PM IST

Updated : Dec 1, 2021, 7:20 PM IST

काशीपुर-जसपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 74 पर स्थित टोल प्लाजा पर टैक्स वसूलने (collection of tax at toll plaza) पर जमकर हंगामा हुआ. आरोप है कि बिना अधिकारियों और बिना किसी सूचना के ही टैक्स वसूला जाने लगा है. जिसे लेकर हंगामा हुआ. हंगामे के बीच कांग्रेस विधायक आदेश चौहान को भी आना पड़ा.

collection of tax at toll plaza jaspur
जसपुर में टोल प्लाजा पर टैक्स वसूलने पर जमकर हंगामा

काशीपुरः जसपुर-काशीपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 74 पर बने टोल प्लाजा पर आज बिना किसी अधिकारी के ही टोल टैक्स वसूलने (collection of tax at toll plaza) पर स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया. टोल पर टैक्स वसलूने की सूचना पर जसपुर विधायक आदेश सिंह चौहान भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि जब तक नेशनल हाईवे 74 पूरी तरह से बनकर तैयार नहीं हो जाए, तब तक टोल टैक्स नहीं वसूला जाए. वहीं, भारी हंगामे के बाद टोल टैक्स फिलहाल बंद कर दिया गया है.

बता दें कि पूर्व में भी उधम सिंह नगर जिले में अधिकतर राष्ट्रीय राजमार्गों पर वसूलते टोल टैक्स प्लाजा कर्मियों की दबंगई देखी जाती रही है. ऐसा ही मामला आज जसपुर में नेशनल हाईवे 74 का सामने आया है. जहां पर निर्माणाधीन राष्ट्रीय राजमार्ग जसपुर से काशीपुर रोड पर बने टोल प्लाजा पर आज बिना किसी सूचना एवं संबंधित अधिकारी के बिना ही टोल टैक्स वसूलना शुरू कर दिया. जिस पर स्थानीय लोगों ने हंगामा कर तीखा विरोध (uproar over collection of tax at toll plaza) जताया.

काशीपुर-जसपुर के बीच टोल प्लाजा पर टैक्स वसूलने पर जमकर हंगामा.

ये भी पढ़ेंः लच्छीवाला टोल प्लाजा पर सरकारी कर्मचारियों नहीं देना होगा टैक्स

टोल टैक्स कर्मियों ने अपनी हठधर्मिता दिखाते हुए छोटे और बड़े वाहनों से ₹80 प्रति वाहन से पैसा वसूला. इसी के चलते स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया. सूचना पर पहुंचे जसपुर के कांग्रेसी विधायक आदेश चौहान ने बताया कि उनकी ओर से पूर्व में ही अधिकारियों को बताया गया कि जब तक नेशनल हाईवे 74 पूर्ण रूप से बनकर तैयार नहीं हो जाता है, तब तक टोल टैक्स नहीं वसूला जाएगा.

ये भी पढ़ेंः 800 करोड़ की लागत से बने देहरादून-हरिद्वार हाईवे प्रोजेक्ट पर उठे सवाल, जानें सच्चाई?

CM धामी दे गए टोल टैक्स की नई सौगातः मौके पर पहुंचे कांग्रेस विधायक आदेश चौहान (Jaspur MLA Adesh Chauhan) ने बताया कि आज 1 दिसंबर को बिना किसी अधिकारी विधायक और प्रधानों के बिना बताए टोल टैक्स वसूलना शुरू कर दिया गया. यह सरकार और विभागीय अधिकारियों की खुलेआम लूट है. विधायक आदेश चौहान ने आक्रोश जताते हुए कहा कि बीते रोज जसपुर में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुंचे थे, लेकिन उनसे उम्मीद थी कि जसपुर वासियों को कई विकास की सौगात देंगे, लेकिन इसकी बजाए वो आम लोगों को टोल टैक्स की नई सौगात दे गए.

Last Updated : Dec 1, 2021, 7:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.