ETV Bharat / state

जी 20 समिट के लिए उधमसिंह नगर में सुरक्षा टाइट, गैंगस्टर के अपराधी को तमंचे समेत पकड़ा

author img

By

Published : Mar 27, 2023, 11:38 AM IST

नैनीताल के रामनगर में 28 मार्च से 30 मार्च तक जी 20 समिट है. इसको लेकर सुरक्षा व्यवस्था टाइट की जा रही है. जी 20 समिट के मेहमान उधमसिंह नगर जिले के पंतनगर एयरपोर्ट पर उतरेंगे. ऐसे में उधमसिंह नगर जिले में भी सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. इसी क्रम में नानकमत्ता पुलिस ने एक गैंगस्टर को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है.

criminal with pistol
खटीमा बदमाश गिरफ्तार

खटीमा: उत्तराखंड में होने जा रहे जी 20 समिट के चलते उधमसिंह नगर जनपद में अवांछनीय तत्वों की पर धर-धकड़ के लिए पुलिस द्वारा अभियान चलाए जा रहे हैं. इसी अभियान के तहत नानकमत्ता पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. गैंगस्टर एक्ट में पांच माह से फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने 315 बोर के एक तमंचे और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी पर पूर्व में पांच मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है. इसके साथ ही उसे जेल भेज दिया गया है.

रामनगर में कल यानी मंगलवार से जी 20 समिट शुरू होने जा रही है. जी 20 समिट के शांतिपूर्ण आयोजन के लिए उधमसिंह जनपद में पुलिस द्वारा अवांछनीय व्यक्तियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी विशेष अभियान के तहत आज नानकमत्ता पुलिस ने पांच माह से गैंगस्टर एक्ट में फरार चल रहे आरोपी कक्का पुत्र बग्गा निवासी गांव गिधौर थाना नानकमत्ता को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है.
ये भी पढ़ें: G20 Summit: कुमाऊं आईजी ने की सिक्योरिटी ब्रीफिंग, दो हजार पुलिसकर्मी होंगे तैनात

पकड़े गए आरोपी के पास से पुलिस ने 315 बोर का एक तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद किया है. पकड़े गए आरोपी कक्का पर पूर्व में विभिन्न धाराओं में 5 मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस ने पकड़े गए आरोपी कक्का के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है. एसपी सिटी मनोज कत्याल ने मीडिया को बताया कि प्रदेश में होने जा रही जी 20 समिट के शांतिपूर्ण आयोजन के लिए जनपद में पुलिस द्वारा अवांछनीय व्यक्तियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत नानकमत्ता पुलिस ने गैंगस्टर में वांछित अभियुक्त कक्का को 315 बोर के तमंचे व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी को मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.