ETV Bharat / state

SSP ने किया पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, 12 उपनिरीक्षकों के किए तबादले

author img

By

Published : Jul 16, 2019, 12:52 AM IST

एसएसपी बरिंदर जीत सिंह ने 12 उपनिरीक्षकों का स्थानांतरण किया है. ये स्थानांतरण जिले में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए किया गया है.

कांसेप्ट इमेज.

रुद्रपुर: जिले में कानून व्यवस्ठा को दुरुस्त रखने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरिंदर जीत सिंह ने एक बार फिर 12 उप निरीक्षकों का स्थानांतरण कर दिया है. इस स्थानांतरण में दो उप निरीक्षकों को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है. वहीं, कई उप निरीक्षकों को चौकी इंचार्ज के पद से हटाया गया है.

एसएसपी बरिंदर जीत सिंह ने 12 उपनिरीक्षकों के स्थानांतरण किया है. इसके साथ ही सुरेंद्र सिंह कोरंगा को अहम जिम्मेदारी सौंपते हुए उन्हें सितारगंज कोतवाली से सिडकुल चौकी का इंचार्ज बनाया है. जबकि सूत मिल चौकी की जिम्मेदारी रुद्रपुर कोतवाली के दरोगा सैयदुल बहार को दी गई है. दरअसल कुछ दिन पहले ही सूत मिल चौकी इंचार्ज को महिलाओं संग अभद्रता मामले में लाइन हाजिर कर दिया गया था. साथ ही इस मामले की जांच सीओ को सौंप दी गई थी.

ये भी पढ़ें: उद्घाटन से पहले पुल का पिलर नहर में समाया, विभागीय अधिकारी झाड़ रहे पल्ला

वहीं, दूसरी ओर सितारगंज कोतवाली के सिडकुल चौकी में एक युवक ने हवालात में फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली थी. हवालात के अंदर आत्महत्या करने से क्षेत्र में तनाव की स्थिति बन गई थी. बाद में उच्च अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद मामले को शांत कराया गया, लेकिन, चौकी इंचार्ज सहित 4 सिपाहियों को लापरवाही के चलते सस्पेंड कर दियाव गया था. इसके साथ ही सभी लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले को सीबीसीआईडी को सौंप दिया गया था.

1- भुवन चंद जोशी, एसओजी से एसएसआई प्रथम रुद्रपुर कोतवाली
2- सैयदुल बहार, थाना रुद्रपुर से प्रभारी चौकी सूत मिल जसपुर
3- सुरेंद्र सिंह कोरंगा, थाना सितारगंज से प्रभारी चौकी सिडकुल सितारगंज
4- जितेंद्र कुमार, थाना ट्रांजिट कैंप प्रभारी चौकी टांडा उज्जैन काशीपुर
5- जगदीश राम कोहली, प्रभारी चौकी टाटा उज्जैन से पुलिस कार्यालय
6- विपिन चंद्र जोशी, पुलिस लाइन से थाना रुद्रपुर
7- बीएस बिष्ट, थाना किच्छा से एसएसआई प्रथम सितारगंज
8- उमराव सिंह, थाना रुद्रपुर से प्रभारी चौकी चकरपुर खटीमा
9- पंकज कुमार, प्रभारी चौकी चकरपुर से प्रभारी चौकी कुंडेश्वरी
10- अर्जुन गिरी, प्रभारी चौकी कुंडेश्वरी से थाना ट्रांजिट कैंप
11- विनय मित्तल, पुलिस लाइन से थाना गदरपुर
12- लक्ष्मण सिंह, पुलिस लाइन से थाना खटीमा

Intro:एंकर - वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने एक बार फिर 12 उप निरीक्षको को इधर से इधर किया है। जिसमे से दो उप निरीक्षकों को नई जिमेदारी दी गयी है जबकि कई उप निरीक्षकों को चौकी इंचार्ज से हटाया गया है। Body:वीओ - एक बार फिर एसएसपी बरिंदर जीत सिंह ने 12 उपनिरीक्षकों को इधर से उधर किया है। इसके साथ ही कई दरोगाओं को चौकी इंचार्ज बनाया गया है। सुरेंद्र सिंह कोरंगा को अहम जिमेदारी सौपी है। उन्हें सितारगंज कोतवाली से सिडकुल चौकी का इंचार्ज बनाया है। जबकि सूत मिल चौकी की जिमेदारी रूद्रपुर कोतवाली के दरोगा सैयदुल बहार को दी गयी है। दरशल कुछ दिन पूर्व सूतमिल चौकी इंचार्ज को महिलाओं संग अभद्रता मामले में लाइन हाजिर कर दिया था साथ ही मामले की जांच सीओ को सौप दी थी। वही दूसरी ओर सितारगंज कोतवाली के सिडकुल चौकी में एक युवक द्वारा हवालात में फांसी लगा कर आत्म हत्या कर ली थी। जिसके बाद क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी थी। बाद में उच्च अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद मामले को शांत कराते हुए चौकी इंचार्ज सहित 4 सिपाहियों को लापरवाही के चलते सस्पेंड कर दिया था और उक्त सभी लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया था ओर मामले की सीबीसीआईडी को जांच सौपी गयी थी। एक बार फिर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा कई दरोगाओं को अहम जिमेदारी सौपी है तो कई चौकी इंचार्जों हो हटाया गया है।

1 - भुवन चंद जोशी एसओजी से एस एस आई प्रथम रुद्रपुर कोतवाली
2 - सैयदुल बहार थाना रुद्रपुर से प्रभारी चौकी सूत मिल जसपुर
3 - सुरेंद्र सिंह कोरंगा थाना सितारगंज से प्रभारी चौकी सिडकुल सितारगंज
4 - जितेंद्र कुमार थाना ट्रांजिट कैंप प्रभारी चौकी टांडा उज्जैन काशीपुर
5 - जगदीश राम कोहली प्रभारी चौकी टाटा उज्जैन से पुलिस कार्यालय
6 - विपिन चंद्र जोशी पुलिस लाइन से थाना रुद्रपुर
7 - बीएस बिष्ट थाना किच्छा से एसएसआई प्रथम सितारगंज
8 - उमराव सिंह थाना रुद्रपुर से प्रभारी चौकी चकरपुर खटीमा
9 - पंकज कुमार प्रभारी चौकी चकरपुर से प्रभारी चौकी कुंडेश्वरी
10 - अर्जुन गिरी प्रभारी चौकी कुंडेश्वरी से थाना ट्रांजिट कैंप
11 - विनय मित्तल पुलिस लाइन से थाना गदरपुर
12 - लक्ष्मण सिंह पुलिस लाइन से थाना खटीमा।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.