ETV Bharat / state

तीन अंतरराष्ट्रीय वाहन चोर चढ़े पुलिस के हत्थे, नेपाल में बेचते थे गाड़ियां

author img

By

Published : Jan 5, 2020, 8:59 PM IST

रुद्रपुर में पुलिस ने तीन बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों का नाम कुलदीप चतुर्वेदी, महेश चतुर्वेदी और कमल हैं. जिसमें कुलदीप चतुर्वेदी और महेश चतुर्वेदी दोनों सगे भाई हैं. आरोपी बाइकों को नेपाल ले जाकर बेचते थे.

three bike theft arrested
पुलिस के हत्थे चढ़े तीन बाइक चोर.

रुद्रपुरः ट्रांजिट कैंप पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. मौके पर आरोपियों के पास से तीन बाइक भी बरामद हुई है. आरोपी उधम सिंह नगर जिले के कई शहरों से बाइक चोरी कर नेपाल में बेचते थे. अभी तक आरोपी दो दर्जन से ज्यादा बाइक नेपाल में बेच चुके हैं.

जिले से बाइक चोरी कर नेपाल बेचने वाले गिरोह का ट्रांजिट कैंप पुलिस ने पर्दाफाश किया है. बाइक चोरी के आरोप में तीन आरोपी सिड़कुल ढाल से पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि इससे पहले वे उधम सिंह नगर के अलग-अलग क्षेत्रों से बाइक की चोरी कर नेपाल में बेचने का काम करते थे.

पुलिस के हत्थे चढ़े तीन बाइक चोर.

ये भी पढ़ेंः नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल

सीओ सिटी अमित कुमार ने बताया कि आरोपियों का नाम कुलदीप चतुर्वेदी, महेश चतुर्वेदी और कमल हैं. जिसमें कुलदीप चतुर्वेदी और महेश चतुर्वेदी दोनों सगे भाई हैं. सभी मिलकर चोरी की घटना को अंजाम देते थे. जबकि, कुलदीप इससे पहले भी उत्तर प्रदेश में दो मुकदमे में जेल जा चुका है.

रामपुर पुलिस ने कुलदीप पर 20 हजार रुपये का इनाम भी रखा था. उन्होंने बताया कि रामपुर एसटीएफ की टीम भी उसे पकड़ने के लिए उसका पीछा कर रही थी. जिन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

Intro:Summry - ट्रांजिट कैम्प पुलिस ने अंतरास्ट्रीय चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। जो जिले के क़ई शहरों से बाइक चोरी कर नेपाल बेचते थे। आरोपी अब तक दो दर्जन से अधिक बाइको को नेपाल बेच चूके है।

एंकर - जिले से बाइक चोरी कर नेपाल बेचने वाले गिरोह का ट्रांजिट कैम्प पुलिस ने पर्दाफास किया है। पुलिस ने बाइक चोरी के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही उनसे चोरी की तीन बाइक भी बरामद की है। आरोपी अब तक दो दर्जन से अधिक बाइको को नेपाल बेच चूके है।

Body:वीओ - ट्रांजिट कैंप पुलिस ने अंतरास्ट्रीय चोर गिरोह के तीन सदस्यों को पकड़ने में कामियाबी हासिल की है। ट्रांजिट कैंप पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इन बाइक चोरों से 3 चोरी की बाइक भी बरामद की हैं। जबकि इससे पहले भी ये तीनो बाइक चोरों ने रुद्रपुर क्षेत्र से दो दर्जन से अधिक बाइको पर हाथ साफ कर नेपाल बेचना कबूल किया है। वाहन चोर गिरोह के तीनों सदस्य ऊधमसिंह नगर के अलग-अलग क्षेत्रों से बाइक की चोरी करते थे और नेपाल में उन बाइकों को बेचने का काम किया करते थे। गिरफ्तार आरोपियों में कुलदीप चतुर्वेदी और महेश चतुर्वेदी दोनों सगे भाई हैं जबकि एक अन्य साथी कमल भी इनके साथ में बाइक चोरी का काम किया करता है।
रुद्रपुर सीओ सिटी अमित कुमार ने चोरी का खुलासा करते हुए बताया कि कुलदीप इससे पूर्व में भी उत्तर प्रदेश से दो मुकदमे में जेल जा चुका है और रामपुर पुलिस द्वारा उस पर 20 हजार रुपये का इनाम भी रखा गया था। उत्तरप्रदेश की रामपुर एसटीएफ की टीम भी कुलदीप को पकड़ने के लिये उसके पीछे लगी थी। कल ट्रांजिट कैम्प पुलिस द्वारा तीनो को सिडकुल ढाल से गिरफ्तार किया गया है। और तीन बाइक बरामद की है। तीनो आरोपियों को जेल भेज दिया है।

बाइट- अमित कुमार -- सीओ सिटी, रुद्रपुर
Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.