ETV Bharat / state

रुद्रपुर बाइक लूटकांड में तीन आरोपी गिरफ्तार, एक की तलाश जारी

author img

By

Published : Jul 21, 2021, 3:28 PM IST

बाइक लूट को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. एक आरोपी अभी फरार है.

three-accused-arrested-in-rudrapur-bike-robbery-case
रुद्रपुर बाइक लूटकांड मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार

रुद्रपुर: 19 जुलाई की रात गऊघाट निवासी से बाइक लूटकांड को अंजाम देने वाले 4 आरोपियों में से तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. घटना में शामिल चौथा आरोपी फरार चल रहा है. आरोपियों से लूटी गई बाइक भी बरामद कर ली गई है. गिरफ्तार आरोपियों में एक नाबालिग है.

19 जुलाई की रात हाईवे पर एक शख्स से लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को पुलभट्टा पुलिस ने मंगला चीनी मिल के पास से गिरफ्तार किया है. एक आरोपी अभी भी फरार चल रहा है. गिरफ्तार आरोपियों में एक आरोपी नाबालिग है. आरोपियों को कोर्ट में पेश करने की तैयारी की जा रही है.

तीन बाइक लुटेरे गिरफ्तार

20 जुलाई को फकीर निवासी गऊघाट ने थाना पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 19 जुलाई की रात लगभग साढ़े 12 बजे वह घर जा रहा था. तभी हाईवे पर खालसा ढाबे के पास चार बदमाशों ने उसे घेर लिया. उसके साथ धक्का-मुक्की कर उसकी मोटरसाइकल लूट ली. वे उसे झाड़ियों में फेंककर वहां से भाग गये.

पढ़ें- Impact: 36 घंटे के बाद आपदा प्रभावित निराकोट पहुंचे पटवारी, QRT टीम ने संभाली कमान

घटना की सूचना के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी. कल देर रात मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों विकास रस्तोगी, निवासी वार्ड 11 किच्छा, फैजान वार्ड 10 आवास विकास व एक नाबालिग को गिरफ्तार किया. पूछताछ के बाद निशानदेही पर झाड़ियों से बिना नम्बर प्लेट की लूटी गई बाइक को भी बरामद कर लिया गया है. दो आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेजने की तैयारी की जा रही है. वहीं, नाबालिग को जुवेनाइल कोर्ट में पेश किया जाएगा.

पढ़ें- नाट्य निर्देशक और व्यंग्यकार उर्मिल कुमार थपलियाल का निधन, कैंसर से थे ग्रसित

सीओ वीर सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों का आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है. साथ ही फरार आरोपी की धरपकड़ के लिए भी अभियान तेज कर दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.