ETV Bharat / state

लूट की झूठी सूचना देने वाला टैक्सी चालक गिरफ्तार, तालाब में डूबने से युवक की मौत

author img

By

Published : Jun 2, 2023, 10:13 PM IST

हल्द्वानी में लूट की झूठी सूचना देने वाला टैक्सी चालक गिरफ्तार हुआ है. आरोपी ने नशे की हालत में थाने में अपनी कार लूट की रपट लिखाकर चलता बना. जब पुलिस पूरे मामले में जांच की तो पता चला कि आरोपी ने नशे की हालत में झूठी सूचना दी थी. उधर, जसपुर में तालाब में डूबने से एक युवक की जान चली गई.

Taxi driver arrested for giving false information
लूट की झूठी सूचना देने वाला टैक्सी चालक गिरफ्तार

काशीपुर/हल्द्वानीः जसपुर में मंदिर में बने तालाब में नहाने के दौरान डूबने से एक युवक की मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. वहीं, हल्द्वानी में लूट की फर्जी सूचना देने वाले टैक्सी चालक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. साथ ही मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को हवालात पहुंचा दिया है.

जसपुर में तालाब में डूबा युवकः जसपुर के मोहल्ला जोशियान निवासी दुष्यंत जोशी अपने कुछ दोस्तों के साथ तीर्थनगर में स्थित मंदिर में लगने वाले वार्षिक मेले में गया था. जहां मंदिर में बने तालाब में युवक अपने दोस्तों के साथ नहाने के लिए चला गया. नहाने के दौरान दुष्यंत की पानी में डूब गया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को तालाब से निकाला. वहीं, कॉन्स्टेबल सचिन चौधरी ने बाइक से ही युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसपुर पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया.

हल्द्वानी में लूट की झूठी सूचना देने वाला टैक्सी चालक गिरफ्तारः बनभूलपुरा थाना में टैक्सी चालक को अपने साथ लूट की फर्जी रिपोर्ट लिखाना भारी पड़ा है. पुलिस ने टैक्सी चालक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए हवालात को भेज दिया है. बनभूलपुरा थाना प्रभारी नीरज भाकुनी ने बताया कि 1 जून को हरेंद्र सिंह निवासी लक्ष्मीपुर गौलापार ने पुलिस में आकर सूचना दी कि शाम के समय वो चोरगलिया रोड पर रेलवे फाटक के पास से अपने टैक्सी कार से घर जा रहा था. इसी दौरान दो युवक और एक महिला ने कार रोककर मोटहल्दु तक चलने की बात कही.
ये भी पढ़ेंः सड़क हादसे में बुझ गया घर का इकलौता चिराग, दोस्त हॉस्पिटल में जिंदगी और मौत से लड़ रहा जंग

हरेंद्र ने पुलिस को बताया कि वो चारों लोगों को टैक्स में बैठाकर मोटहल्दु को जा रहा था. जहां रास्ते में नशीला पेय पदार्थ पिलाकर बेहोश कर उसके कार और दो मोबाइल फोन के साथ नगदी लूटने की बात कही. वहीं, लूट की सूचना पर पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों में चेकिंग अभियान चलाया. जब पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो लूट जैसी कोई घटना सामने नहीं आई. जबकि, कार ओपन यूनिवर्सिटी के पास से बरामद किया गया.

जांच में पाया गया कि टैक्सी चालक ने लूट की झूठी सूचना दी थी. जबकि, वास्तविक में लूट जैसी कोई घटना नहीं हुई थी. पूछताछ में पता चला कि आरोपी नशे की हालत में अपने कार को छोड़ गया था. जब उसको अपनी कार नहीं मिली तो वो झूठी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराकर चलता बना. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी को हवालात भेजा दिया है. साथ ही पुलिस एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई भी की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.