ETV Bharat / state

रुद्रपुर डिग्री कॉलेज में ऑडिटोरियम की छत पर चढ़े छात्र, आत्महत्या की दी चेतावनी, ऐसे सुलझा मामला

author img

By

Published : Nov 27, 2021, 2:29 PM IST

Updated : Nov 27, 2021, 8:12 PM IST

उधमसिंह नगर जिले में शनिवार यानी आज रुद्रपुर डिग्री कॉलेज में छात्रों ने एमएससी का कोर्स शुरू को लेकर जमकर हंगामा किया. इस दौरान दो छात्र नेता अपनी मांगों को लेकर कॉलेज के ऑडिटोरियम की छत पर चढ़ गए. जिससे प्रशासन के हाथ-पैर फूल गए. हालांकि छात्रों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आश्वासन के बाद अपना धरना खत्म किया और ऑडिटोरियम की छत से नीचे उतरे.

Rudrapur Degree College
रुद्रपुर डिग्री कॉलेज

रुद्रपुर: महाविद्यालय में एमएससी का कोर्स शुरू न होने से नाराज छात्रों ने आज कॉलेज परिसर में जमकर हंगामा किया. इस दौरान दो छात्र कॉलेज की तीन मंजिल बिल्डिंग की छत पर चढ़ और प्रदर्शन करने लगे. उन्होंने कॉलेज प्रशासन को आत्महत्या की चेतावनी दी. हालांकि छात्रों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आश्वासन के बाद अपना धरना खत्म किया और ऑडिटोरियम की छत से नीचे उतरे.

दरअसल, रुद्रपुर सरदार भगत सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्र लंबे समय से एमएससी का कोर्स शुरू करने की मांग कर रहे हैं लेकिन उनकी ये मांग अभी तक पूरी नहीं हुई. इस को लेकर शनिवार सुबह कुछ छात्र कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ धरने पर बैठे गए. धरने पर बैठे छात्रों ने दो छात्र ऑडिटोरियम हाल की छत पर चढ़ गए और आत्महत्या की चेतावनी देने लगे.

रुद्रपुर डिग्री कॉलेज में ऑडिटोरियम की छत पर चढ़े छात्र

पढ़ें- NGT के नियम विरुद्ध यमकेश्वर तहसील के सामने हो रहा निर्माण, DM ने कही कार्रवाई की बात

छात्रों के ऑडिटोरियम हाल की छत पर चढ़ने की सूचना मिलते ही कॉलेज में हड़कंप मच गया. छात्रों का आरोप है कि उच्च शिक्षा मंत्री के आश्वासन के बाद भी अब तक कॉलेज में एमएससी की क्लास शुरू नहीं की गई है. कुछ दिन पूर्व भी उच्च शिक्षा मंत्री के द्वारा आश्वासन दिया गया था कि छात्रों को 3 दिन के अंदर मांग पूरी कर दी जाएगी. आखिर में जब उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो वे आज धरने पर बैठे. वहीं छात्र नेता चंदन भट्ट और सौरभ राठौर ने ऑडिटोरियम हाल की छत पर चढ़कर विरोध- प्रदर्शन करना शुरू कर दिया.

उन्होंने कॉलेज प्रबंधन को चेतावनी दी कि यदि एमएससी का कोर्स शुरू नहीं हुआ तो वे कूदकर जान दे देंगे. छात्र नेताओं ने बताया कि पिछले पांच सालों से शिक्षा विभाग छात्रों से छलावा कर रहा है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आश्वासन के बाद छात्रों ने अपना धरना खत्म किया और ऑडिटोरियम की छत से नीचे उतरे.

Last Updated : Nov 27, 2021, 8:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.