ETV Bharat / state

काशीपुर पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष, सरकार पर साधा निशाना

author img

By

Published : Aug 2, 2021, 9:41 PM IST

उत्तराखंड कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष भुवन कापड़ी काशीपुर पहुंचे. यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने रैली निकाली. वहीं, प्रदेश अध्यक्ष ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा.

Kashipur
काशीपुर पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष

काशीपुर: उत्तराखंड कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष भुवन कापड़ी सोमवार को काशीपुर दौरे पर पहुंचे. इसके बाद यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उनके साथ कांग्रेस नव चेतना भवन तक रैली निकाली. यहां पर उनके स्वागत में कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान भुवन कापड़ी ने बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर भाजपा सरकार पर जमकर गरजे.

उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष भुवन कापड़ी ने अपने केंद्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सबसे ज्यादा युवा मतदाता हमारे प्रदेश में हैं. इसलिए हम अपने घोषणापत्र में युवाओं के लिए ठोस नीति लाएंगे. उन्होंने कहा कि हम युवाओं को विश्वास दिलाते हैं कि जिस तरह साल 2002 से 2007 तक नारायण दत्त तिवारी की सरकार ने युवाओं को रोजगार देने का काम किया है. ठीक उसी तरह से वो भी प्रदेश के युवाओं को रोजगार से जोड़ेंगे. उन्होंने कहा प्रदेश में जब-जब कांग्रेस की सरकार बनी. तब-तब लाखों युवाओं को रोजगार दिया गया.

ये भी पढ़ें: सिर्फ 10 सेकेंड और चमोली में ऐसे ढहा पूरा पहाड़, देखें खौफनाक वीडियो

भुवन कापड़ी ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा की सरकार में युवा रोजगार के लिए दर-दर भटकने को मजबूर हैं. वर्तमान सरकार में एक तो कहीं भी नियुक्तियां नहीं हो रही हैं और अगर हो भी रही हैं तो उसमें भी भ्रष्टाचार हो रहा है. प्रदेश के पहले दिन यह घोषणा करते हैं कि प्रदेश में 22 हजार नियुक्तियां निकाली जाएंगी, लेकिन अगले ही दिन यही संख्या घटकर 7 हजार कर देते हैं. उन्होंने कहा भाजपा सरकार के पास युवाओं के लिए कोई भी ठोस नीति नहीं है.

ये भी पढ़ें: 10 साल बाद कुख्यात अपराधी 'टमाटर' इस तरह हुआ अरेस्ट, जानें हत्या से गिरफ्तारी तक की पूरी कहानी

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में उपनल और आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को नहीं निकालने के लिए ठोस नीति लाई गई थी, लेकिन भाजपा की सरकार ने पिछले साढ़े 4 सालों के कार्यकाल में लगातार उपनल कर्मचारियों को निकालने का ही काम किया है, जिसकी वजह से उपनल और उत्सर्जन कर्मचारियों के साथ-साथ मनरेगा के कर्मचारी भी अपने आप को असुरक्षित महसूस करने लगे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.