ETV Bharat / state

सामाजिक कार्यकर्ता ने ग्रेड-पे को लेकर निकाली पदयात्रा, CM के पीआरओ को सौंपा ज्ञापन

author img

By

Published : Aug 8, 2021, 5:54 PM IST

सामाजिक कार्यकर्ता सुशील गाबा और ओंकार सिंह ढिल्लों ने पुलिस कर्मियों की ग्रेड-पे 4,600 करने की मांग को लेकर रुद्रपुर से खटीमा तक पदयात्रा निकाली. साथ ही CM जनसंपर्क अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है.

khatima
पुलिस कर्मियों के ग्रेड-पे संबंध में निकाली पदयात्रा

खटीमा: रुद्रपुर के सामाजिक कार्यकर्ता सुशील गाबा और ओंकार सिंह ढिल्लों ने पुलिस कर्मियों की ग्रेड-पे की मांग को लेकर रुद्रपुर से खटीमा तक पदयात्रा निकाली. खटीमा पहुंचने के बाद सुशील गाबा और ओंकार सिंह ढिल्लों ने CM पुष्कर सिंह धामी के जनसंपर्क अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में पुलिस कर्मियों को जल्द 4,600 रुपए ग्रेड-पे जल्द देने को कहा गया है.

दरअसल, पुलिस कर्मियों के परिजन 4,600 रुपए ग्रेड-पे की मांग को लेकर कई दिनों से प्रदर्शन करते आ रहे हैं. इसी कड़ी में अब सामाजिक कार्यकर्ता सुशील गाबा और ओमकार सिंह ढिल्लों रुद्रपुर से पदयात्रा करते हुए खटीमा पहुंचे. यहां उन्होंने पुलिस कर्मियों 4,600 ग्रेड-पे की मांग को लेकर सीएम के जनसंपर्क अधिकारी प्रमोद जोशी को सौंपा है.

ये भी पढ़ें: हरिद्वार कुंभ में फर्जी टेस्टिंग की जांच डेढ़ महीने बाद भी जारी, कार्रवाई कब?

वहीं, सामाजिक कार्यकर्ता सुशील गाबा ने कहा कि कुछ समय पहले खटीमा के विधायक पुष्कर सिंह धामी ने पुलिस कर्मियों की इस मांग को लेकर तत्कालीन CM त्रिवेंद्र सिंह रावत को एक पत्र लिखा था. लेकिन अब प्रदेश की सत्ता खुद उनके हाथ में है. इसी लिए वो मुख्यमंत्री की विधानसभा में आए हैं और उनके जनसंपर्क अधिकारी को पुलिस कर्मियों के ग्रेड-पे के संबंध में ज्ञापन सौंपा है.

ये भी पढ़ें: 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' अभियान की ब्रांड एंबेसडर बनीं वंदना कटारिया, खेल मंत्री ने दी बधाई

वहीं, CM पुष्कर सिंह धामी के जनसंपर्क अधिकारी प्रमोद जोशी ने कहा कि उन्हें सामाजिक कार्यकर्ता सुशील गाबा और उनके साथी ओंकार सिंह ढिल्लों ने ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में पुलिसकर्मियों को 4,600 रुपए ग्रेड-पे दिए जाने की मांग की गई है. इस ज्ञापन को मुख्यमंत्री को अग्रसारित किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.