ETV Bharat / state

नूपुर शर्मा विवाद: खटीमा कोतवाली क्षेत्र में धारा 144 लागू, पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

author img

By

Published : Jun 17, 2022, 5:38 PM IST

खटीमा में एक मस्लिम समाज की महिला द्वारा प्रशासन की अनुमति के बिना जुलूस निकालने की धमकी के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया है. पुलिस ने खटीमा कोतवाली क्षेत्र में धारा 144 लगा दी है. साथ ही पुलिस ने शहर में शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए मार्च में भी निकाला.

khatima
खटीमा

खटीमा: अग्निपथ योजना और नूपुर शर्मा के विवादित बयान के विरोध में आज खटीमा में प्रशासन की अनुमति के बिना जुलूस निकालने का वीडियो वायरल हुआ, जिस पर जिला प्रशासन सतर्क हो गया है. जिला प्रशासन ने खटीमा में धारा 144 लागू कर दी है. साथ ही धार्मिक व अन्य जुलूस निकलाने पर पाबंदी लगा दी है. इस दौरान शहर में शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने कोतवाली क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला.

उधम सिंह नगर जनपद की सीमांत कोतवाली खटीमा में आज पुलिस ने शहर में फ्लैग मार्च निकाला और शांति का संदेश दिया. इस बीच अग्निपथ योजना को लेकर युवाओं में भारी आक्रोश है. ऐसे में पुलिस को जगह-जगह युवाओं के एकत्र होने की सूचनाएं मिल रही हैं. खटीमा इस्लामनगर की एक महिला नूरी हिना खान ने आज नूपुर शर्मा के विवादित बयान के विरोध में बड़ा जुलूस निकालने की घोषणा अपने फेसबुक अकाउंट के जरिए की थी, जिसके बाद सतर्कता बरतते हुए कोतवाली क्षेत्र में धारा 144 लगा दी गई है.

खटीमा कोतवाली क्षेत्र में धारा 144 लागू.
पढ़ें- अग्निपथ योजना को लेकर कांग्रेस ने निशाने पर केंद्र सरकार, प्रदेश अध्यक्ष ने कही ये बात

वहीं, एसडीएम रविंद्र बिष्ट (SDM Ravindra Bisht) ने मीडिया को बताया कि नूरी हिना खान नाम की एक मुस्लिम महिला का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह नूपुर शर्मा द्वारा दिए गए विवादित बयान के खिलाफ खटीमा में अनुमति ना मिलने पर भी मुस्लिम समाज का एक भारी जुलूस निकालने की बात कह रही है, जिसके चलते खटीमा में भारी पुलिस बल तैनात है और पूरे शहर में फ्लैग मार्च निकाला गया है. किसी भी उपद्रवी तत्व को शांति व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने नहीं दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.