ETV Bharat / state

नकली सीमेंट फैक्ट्री का भंडाफोड़, ब्रांडेड कंपनी के नाम पर बेच चुके 30 लाख का माल

author img

By

Published : Jul 9, 2021, 7:08 PM IST

उधमसिंह नगर पुलिस ने नकली सीमेंट बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. आरोपी नकली सीमेंट बनाकर ब्रांडेड कंपनी के नाम से उसे मार्केट में बेचा करते थे. पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. नकली सीमेंट की ये फैक्ट्री गदरपुर थाना क्षेत्र में चल रही थी.

Rudrapur
नकली सीमेंट फैक्ट्री का भंडाफोड़

रुद्रपुर: उधमसिंह नगर जिले की एसओजी टीम ने गदरपुर थाना क्षेत्र में नकली सीमेंट फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने फैक्ट्री से भारी मात्रा में नकली सीमेंट और नकली सीमेंट बनाने वाली सामग्री बरामद की है. पुलिस ने फैक्ट्री को सीज कर दिया है. एसओजी ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों में एक पहले भी नकली सीमेंट बनाने के आरोप में जेल जा चुका है.

पुलिस ने बताया कि एसओजी को गदरपुर थाना क्षेत्र में नकली सीमेंट बनाने की सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर एसओजी की टीम ने गुरुवार देर रात को बंद पड़ी राइस मिल में छापा मारकर नकली सीमेंट बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया.

पढ़ें- हरिद्वार लूटकांड: व्यापारियों के अल्टीमेटम पर DIG-SSP ने दिया कार्रवाई का आश्वासन

एसओजी टीम को मौके से नकली सीमेंट के 170 कट्टे, 750 कट्टे रॉ मटीरियल, 100 कट्टे नकली खुला सीमेंट, 213 कट्टे रोड़ा, 290 खाली कट्टे, रोड़ी तोड़ने वाली इलेक्ट्रिक मशीन, 2 सुपडी बड़ा इलेक्ट्रॉनिक कांटा बरामद किया है, जिन्हें टीम ने सीज कर दिया है.

उधमसिंह नगर एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि कुछ दिनों पहले उन्हें सूचना मिली थी कि गदरपुर स्थित भेसिया क्षेत्र में नकली सीमेंट बनाने का काम किया जा रहा है. मामले की जांच के लिए एसओजी की टीम को लगाया गया था. एसओजी की टीम ने फैक्ट्री में छापा मारी कर आरोपी राकेश पाल निवासी नारायणपुर महतोष मोड़ गदरपुर, प्रेम शंकर बन्नाखेड़ा और मो इस्लाम निवासी रसूलपुर थाना स्वार रामपुर को गिरफ्तार किया गया.

पढ़ें- लक्सर में अज्ञात लोगों ने की व्यक्ति की हत्या, तफ्तीश में जुटी पुलिस

एसएसपी के मुताबिक ये आरोपी अबतक 30 लाख रुपये का नकली सीमेंट सप्लाई कर चुके हैं. आरोपी नकली सीमेंट बनाने के लिए रॉ मटेरियल मेरठ, अलवर राजस्थान और कानपुर से मंगवाया करते थे. इसके बाद ये अल्ट्राटेक सीमेंट के कट्टे में इन्हें भरकर बेच दिया करते थे. मार्केट में सीमेंट का एक कट्टा 330 रुपये में बेचा जाता था.

पुलिस राइस मिल के मालिक विशाल बत्रा की भूमिका की भी जांच कर रही है. आरोपी प्रेम शंकर पहले भी नकली सीमेंट बनाने के मामले में जेल जा चुका है. तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा जा रहा है. साथ ही मामले की जांच चल रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.