ETV Bharat / state

कार में बैठ IPL मैच पर लगा रहा था सट्टा, 9 लाख रुपए के साथ पुलिस ने पकड़ा

author img

By

Published : Sep 28, 2021, 3:47 PM IST

Updated : Oct 18, 2021, 2:25 PM IST

रुद्रपुर पुलिस ने आईपीएल मैच में सट्टा लगा रहे एक शख्स को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से 9 लाख रुपए कैश और 4 मोबाइल भी बरामद किये हैं.

Rudrapur police
कार में बैठ IPL मैच पर लगा था सट्टा

रुद्रपुर: कोतवाली पुलिस ने कार में बैठकर आईपीएल मैच में सट्टा लगा रहे एक शख्स को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से 9 लाख रुपए कैश, चार मोबाइल और एक एसयूवी बरामद की है. पूछताछ में आरोपी ने रुद्रपुर के दो और युवकों के नाम पुलिस को बताए हैं.

दरअसल, आईपीएल शुरू होते ही उत्तराखंड में सटोरिए सक्रिय हो गए हैं. रुद्रपुर पुलिस ने सट्टा लगा रहे एक आरोपी को दबोचा है. पुलिस के मुताबिक सोमवार देर रात कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि एएन झा इंटर कॉलेज के पास एक शख्स आईपीएल मैच में लोगों के पैसे लगा रहा है. जिसपर टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुंच कर दबिश दी तो कार नंबर UK-06-AS-1536 से एस शख्स 9 लाख रुपए कैश और 4 मोबाइलों के साथ गिरफ्तार हुआ.

पढ़ें: उत्तराखंड STF की साइबर क्रिमिनल्स पर बड़ी कार्रवाई, दिल्ली से दो गिरफ्तार

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम भुवनेश्वर कुमार कोली निवासी रम्पुरा वॉर्ड नंबर 8 बताया. आरोपी के पास एक डायरी भी मिली है. जिसमें उसके द्वारा मैच का विवरण लिखा गया था. आरोपी ने सट्टा को लेकर रुद्रपुर के ही दो लोगों तरुण ओर पीयूष का भी नाम लिया, जिसकी जांच पुलिस कर रही है. जबकि गैंग के मास्टरमाइंड नाज़िम निवासी रामपुर की धरपकड़ की जा रही है.

मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने बताया कि युवक कई दिनों से आईपीएल मैच में सट्टा लगा रहा था. इसी बीच सूचना पाकर कोतवाली पुलिस ने आरोपी को 9 लाख कैश, 4 मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया. आरोपी के पास से एक कॉपी और एक लग्जरी कार भी बरामद हुई है.

Last Updated : Oct 18, 2021, 2:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.