ETV Bharat / state

काशीपुर: उत्तराखंड रोडवेज इंप्लाइज यूनियन की शाखा में कमरे को लेकर विवाद

author img

By

Published : Mar 24, 2022, 4:43 PM IST

काशीपुर में आज उत्तराखंड रोडवेज इम्प्लाइज यूनियन की प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक आहूत की गई, जिसमें बीते 7 मार्च को नामित शाखा कार्यकारिणी को प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र सिंह भगत ने शपथ ग्रहण कराई. तो वहीं, काशीपुर के मानपुर-फिरोजपुर गांव में बिना जांच के बीपीएल सूची से नाम हटाने और अपात्रों का राशन कार्ड बनाने का आरोप लगाते हुए नाराज ग्रामीणों ने एसडीएम कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया.

kashipur
काशीपुर

काशीपुर: उत्तराखंड रोडवेज इम्प्लाइज यूनियन की प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक हुई. बैठक में प्रदेश के तीनों मंडलों देहरादून, टनकपुर एवं नैनीताल के प्रदेश कार्यकारिणी के साथ-साथ तीनों मंडलों के क्षेत्रीय अध्यक्ष, मंत्री एवं शाखा अध्यक्षों और मंत्रियों ने हिस्सा लिया. इसके साथ ही बैठक में 7 मार्च को नामित शाखा कार्यकारिणी को प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र सिंह भगत ने शपथ ग्रहण कराई.

बता दें, काशीपुर रोडवेज डिपो में पिछले कुछ समय से यूनियनों में आपस में विवाद चल रहा था, जिसके बाद इम्प्लाइज यूनियन के पदाधिकारियों के अन्य यूनियन में जाने के बाद इम्प्लाइज यूनियन के बीते सात मार्च को पुनः पदाधिकारी निर्वाचित किये गए. काशीपुर रोडवेज डिपो के प्रांगण में आयोजित बैठक में काशीपुर शाखा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अजय कुमार के अलावा, उपाध्यक्ष सतीश कुमार, शाखा मंत्री रामचंद्र, कोषाध्यक्ष जितेंद्र कुमार समेत कुल 15 अन्य पदाधिकारियों एवं सदस्यों को प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र सिंह भागत के द्वारा शपथ ग्रहण कराई गयी.

इस दौरान उत्तराखंड रोडवेज इम्प्लइज यूनियन के कुमाऊं मंडल अध्यक्ष मुकेश वर्मा ने बताया कि कुछ दिन पूर्व काशीपुर शाखा के कुछ लोग अन्य संगठनों में चले गए थे, जिस वजह से यहां यूनियन के कमरे में ताला लग गया था. आज प्रान्त के निर्देशानुसार काशीपुर में प्रांत की बैठक हुई, जिसमें नयी कार्यकारिणी का गठन किया गया. कमरा कब बंद किया गया और कमरे में ताला किसने लगाया. इस पर उन्होंने कहा कि इस बारे में उन्हें कुछ नहीं पता है. लेकिन इतना भर कहा कि आज काशीपुर डिपो के सहायक महाप्रबंधक रमेश चंद्र पांडे के द्वारा यूनियन को चाभी दी गयी, जिसके बाद कमरा खोला गया.
पढ़ें- अरविंद पांडे बोले- मंत्री पद के लिए नहीं करूंगा किसी की परिक्रमा, सरकारी आवास छोड़ने पर स्टाफ हुआ भावुक

यूनियन के कमरे में ताला लगाने के मामले में काशीपुर रोडवेज डिपो के सहायक महाप्रबंधक रमेश चंद्र पांडे ने कहा कि मुख्यालय के आदेश पर बीते 15 दिन पूर्व लगाया गया था. उसके बाद कमरा बंद रहा आज बैठक के लिए 30 से 35 कर्मचारी उनके पास आये और दवाब डालने लग गए इसीलिए औद्योगिक अशांति न हो इसीलिए मीटिंग के लिए यह कमरा खुलवा लिया गया. उन्होंने कहा कि मीटिंग के बाद कमरा दोबारा बंद कर दिया जायेगा और चाबी उनके पास रहेगी.

अपात्रों का राशन कार्ड बनाने का आरोप: काशीपुर के मानपुर-फिरोजपुर गांव में बिना जांच के बीपीएल सूची से नाम हटाने और अपात्रों का राशन कार्ड बनाने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने एसडीएम कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया. साथ ही एसडीएम कार्यालय में ज्ञापन सौंपकर मामले की जांच कराकर निरस्त राशन कार्डों को बहाल करने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जय सिंह गौतम के नेतृत्व में ग्राम मानपुर-फिरोजपुर के ग्रामीणों ने एसडीएम कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि ग्राम पंचायत फिरोजपुर और मानपुर के सैकड़ों गरीब मजदूर पात्रों के सालों से बने राशन कार्डों को बिना जांच के बीपीएल से एपीएल कर दिया गया. उनके स्थान पर ग्राम प्रधान ने गांव के ही अपात्र लोगों के बिना किसी आदेश के राशन कार्ड बना दिए.

तीन महीने पहले जब वह राशन विक्रेता के पास राशन लेने गये तो उन्हें पता चला कि उनके कार्ड एपीएल हुए हैं. जब इस संबंध में सर्वेयर आंगनबाड़ी कार्यकत्री से पूछा तो उसने बताया कि ग्राम प्रधान व उसके माता-पिता ने जांच के लिए फार्म नहीं दिये और न ही हमने कोई जांच की.

जब एडीओ पंचायत से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि यहां से कोई राशन कार्ड नहीं कटा है और न ही उनके द्वारा सूची पर हस्ताक्षर किये गये हैं. जब खाद्य पूर्ति कार्यालय में जानकारी ली गई तो वहां से पता चला कि यह सूची ब्लॉक से आई है, इसके चलते पात्र गरीबों को राशन और भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही राशन योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है, जबकि जिनके नये राशन कार्ड बनाये गये हैं वह दूसरे स्थान पर भी लाभ प्राप्त कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.