ETV Bharat / state

रेखा आर्य ने 51 लाभार्थियों को बांटे महालक्ष्मी किट, 11 महिलाओं की कराई गोद भराई

author img

By

Published : Aug 17, 2021, 10:38 PM IST

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने गदरपुर में 51 महिलाओं को महालक्ष्मी किट वितरित किए. साथ ही 11 महिलाओं की गोद भराई भी कराई. इस मौके पर उन्होंने कहा कि लड़का एवं लड़की के भेदभाव को खत्म कर प्रदेश को देवी की भूमि बनाने के लिए जिम्मेदारी निभानी की जरूरत है.

Rekha Arya
रेखा आर्य

रुद्रपुरः महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य (Rekha Arya) ने गदरपुर में मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना के तहत 51 लाभार्थियों को महालक्ष्मी किट वितरित की. इस दौरान उन्होंने 11 महिलाओं की गोद भराई भी कराई. उन्होंने कहा कि महालक्ष्मी योजना का मूल उद्देश्य लड़का व लड़की के भेदभाव को खत्म करना है. यह योजना प्रसूताओं और नवजात बच्चियों की देखरेख व पोषण के लिए है.

सरकार की महत्वकांक्षी योजना मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना कार्यक्रम का गदरपुर में आयोजन किया गया. जिसमें कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने शिरकत की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस योजना के पीछे सरकार का भाव लड़के और लड़कियों की संख्या को बराबर करना है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ की शुरुआत हरियाणा से की. उत्तराखंड का भी इसमें योगदान है. महा लक्ष्मी किट की शुरुआत वैष्णवी किट से की गई थी. जिसका वृहद स्तर पर महालक्ष्मी योजना किट का नाम दिया गया है.

ये भी पढ़ेंः रेखा आर्य ने गर्भवतियों को बांटे प्रेशर कुकर, कहा- मैं हूं हर पहाड़न की आवाज

उन्होंने कहा कि सभी को इस प्रदेश को देवी की भूमि बनाने की जिम्मेदारी निभानी है. लड़के और लड़की के भेदभाव को भी मिटाना है. वहीं, बेटी को जन्म देने वाली महिलाओं को संबोधित करके हुए कहा कि आप लैंगिक अंतर को दूर करने में अपना योगदान निभा रही हैं. धामी सरकार सभी के साथ हैं. आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय बढ़ाने की दिशा में भी सरकार कार्य कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.