ETV Bharat / state

काशीपुर और जसपुर में मासूम बच्चियों को बनाया गया हवस का शिकार, एक आरोपी गिरफ्तारी

author img

By

Published : Oct 1, 2022, 7:03 PM IST

उधमसिंह नगर जिले मासूम बच्चियों के साथ रेप करने के मामले सामने आए हैं. पहले मामले में आरोपी नाबालिग का बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया था, जबकि दूसरे मामले में आरोपी ने साढ़े चार साल की मासूम को हवस का शिकार बनाया.

Etv Bharat
Etv Bharat

काशीपुर: उधमसिंह नगर जिले के जसपुर में नाबालिग साथ के साथ दुष्कर्म किए जाने के दो अलग-अलग मामले सामने आए हैं. दुष्कर्म के पहले मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया हैं, वहीं दूसरे मामले में मासूम के साथ दुष्कर्म करने वाला आरोपी अभी फरार है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम अलग-अलग टीमें गठित कर दी गई है.

दुष्कर्म का पहला मामला जिले के जसपुर में सामने आया है. नाबालिग पीड़िता के परिजनों ने जसपुर कोतवाली में तहरीर दी थी, जिसमें उन्होंने बताया कि एक युवक उनकी नाबालिग बच्ची को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है, जिसमें पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने के बाद दोनों की बरामदगी कर ली गई. पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन सिंह ने बताया कि नाबालिग लड़की का मेडिकल और बयान कराए जा रहे हैं. वहीं, आरोपी को जेल भेज दिया गया है.
पढ़ें- मसाज सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट का धंधा, 4 गिरफ्तार

वहीं दूसरा मामला उधमसिंह नगर जिले के काशीपुर से सामने आया हैं, जहां कोतवाली क्षेत्र के रहने वाली पीड़िता के परिजनों ने पुलिस को दी तहरीर के माध्यम से बताया कि वो काशीपुर में किराए के घर में रहते हैं. उसकी साढ़े चार साल की बेटी को पिछले दो-तीन दिनों से दर्द हो रहा था. जब आज भी बच्ची को काफी दर्द हुआ तो उन्होंने उससे कारण पूछना चाह, लेकिन वो कांप उठी. बच्ची ने बताया कि अंकल उसके साथ गलत हरकत करते हैं.

पीड़िता के परिजनों ने मामले की तहरीर कोतवाली पुलिस को दी, जिस पर बच्ची का पुलिस द्वारा राजकीय चिकित्सालय में मेडिकल कराया गया. पुलिस ने प्राप्त तहरीर के आधार पर आरोपी मकान मालिक के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर लिया है. बच्ची के मुताबिक मकान मालिक उसके साथ काफी समय से गलत हरकत करता था. साथ ही बच्ची को किसी को बताने पर नुकसान पहुंचाने की धमकी भी दे रहा था, जिससे बच्ची चुप थी. मगर दर्द बढ़ने पर वह चुप न रह सकी और परिजनों के समक्ष सारी आपबीती बता दी.
पढ़ें- अवैध संबंध के शक में पत्नी को गड्ढे में डूबोकर मारा, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

एसपी काशीपुर चन्द्रमोहन सिंह ने बात कि पीड़िता के पिता ने मामले की तहरीर पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. बच्ची का राजकीय चिकित्सालय में मेडिकल कराया जा रहा है. आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की तीन टीमों का गठन कर दिया गया है और आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.