ETV Bharat / state

उत्तराखंड में डेंगू का कहर जारी, BJP नेता की इलाज के दौरान हुई मौत

author img

By

Published : Oct 24, 2019, 12:37 PM IST

उत्तराखंड में डेंगू का कहर लगातार जारी है. डेंगू बुखार के चलते राम लीला कमेटी के अध्यक्ष और बीजेपी नेता विष्णु प्रकाश अग्रवाल की इलाज के दौरान दिल्ली में मौत हो गई.

श्रीराम लीला कमेटी अध्यक्ष की मौत.

काशीपुर: उत्तराखंड में डेंगू का प्रकोप रुकने का नाम नहीं ले रहा है. इसके चलते रामनगर रोड स्थित श्रीराम लीला कमेटी के अध्यक्ष विष्णु प्रकाश अग्रवाल की डेंगू बुखार के कारण मौत हो गई. विष्णु प्रकाश अग्रवाल की हालत बिगड़ने पर दो दिन पहले ही दिल्ली के एक अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया था. वहीं, विभिन्न राजनीतिक और सामाजिक संगठनों ने उनके निधन पर शोक जताया है.

मोहल्ला सिंघान निवासी विष्णु प्रकाश अग्रवाल पिछले 27 साल से श्री रामलीला कमेटी काशीपुर के अध्यक्ष थे. वो भाजपा से जुड़कर राजनीतिक रूप से भी सक्रिय रहे. श्री रामलीला कमेटी के उप मंत्री मनोज अग्रवाल ने बताया कि पिछले तीन-चार दिन पूर्व विष्णु प्रकाश अग्रवाल को डेंगू होने की पुष्टि हुई, जिसके बाद नगर के चीमा चौराहा स्थित गुप्ता नर्सिंग होम में उन्हें भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें दिल्ली रेफर कर दिया गया. जहां उन्होंने इलाज के दौरान बुधवार को दम तोड़ दिया.

श्रीराम लीला कमेटी अध्यक्ष की मौत

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड : CBI ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के खिलाफ केस दर्ज किया

बता दें कि उनकी पत्नी की पहले ही मृत्यु हो चुकी है. उनकी एक विवाहित बेटी रिम्पी और दामाद प्रशांत अग्रवाल हैं. देर रात उनका शव काशीपुर पहुंचा और गुरूवार को वे पंचतत्व में विलीन हो गए. विष्णु प्रकाश अग्रवाल इससे पूर्व काशीपुर अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के चेयरमैन सहित भारतीय जनता पार्टी में विभिन्न पदों पर रह चुके हैं.

Intro:Summary- काशीपुर में रामनगर रोड स्थित श्रीराम लीला कमेटी के अध्यक्ष विष्णु प्रकाश अग्रवाल की बीते रोज दिल्ली में इलाज के दौरान मौत हो गई। उन्हें दो दिन पहले डेंगू बुखार के चलते तबियत बिगड़ने पर दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनकी मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। विभिन्न राजनीतिक और सामाजिक संगठनों ने उनके निधन पर शोक जताया है।

एंकर- काशीपुर में रामनगर रोड स्थित श्रीराम लीला कमेटी के अध्यक्ष विष्णु प्रकाश अग्रवाल की बीते रोज दिल्ली में इलाज के दौरान मौत हो गई। उन्हें दो दिन पहले डेंगू बुखार के चलते तबियत बिगड़ने पर दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनकी मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। विभिन्न राजनीतिक और सामाजिक संगठनों ने उनके निधन पर शोक जताया है।

Body:वीओ- मोहल्ला सिंघान निवासी विष्णु प्रकाश अग्रवाल पिछले 27 साल से श्री रामलीला कमेटी काशीपुर के अध्यक्ष थे। वह भाजपा से जुड़कर राजनीतिक रूप से भी सक्रिय रहे। श्री रामलीला कमेटी के उप मंत्री मनोज अग्रवाल ने बताया कि पिछले तीन-चार दिन पूर्व विष्णु प्रकाश अग्रवाल को डेंगू होने की पुष्टि हुई जिसके बाद नगर के चीमा चौराहा स्थित गुप्ता नर्सिंग होम में उन्हें भर्ती कराया गया जहां से उनकी हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें दिल्ली रेफर कर दिया गया। कल दोपहर उन्होंने दिल्ली अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। उनकी पत्नी की पहले ही मृत्यु हो चुकी है। उनकी एक विवाहित बेटी रिम्पी और दामाद प्रशांत अग्रवाल हैं। देर रात उनका शव काशीपुर पहुंचा और आज स्थानीय श्मशान घाट पर वह पंचतत्व में विलीन हो गए। विष्णु प्रकाश अग्रवाल इससे पूर्व काशीपुर अर्बन कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के चेयरमैन सहित भारतीय जनता पार्टी में विभिन्न पदों पर रहकर अपनी जिम्मेदारी निभा चुके हैं।
बाइट- मनोज अग्रवाल, उप-मंत्री,श्री रामलीला कमेटीConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.