ETV Bharat / state

खनन के कारोबार में हुआ नुकसान तो बने नशे के सौदागर, दो गिरफ्तार

author img

By

Published : Aug 24, 2022, 4:55 PM IST

Updated : Aug 24, 2022, 9:22 PM IST

रुद्रपुर में पुलभट्टा पुलिस ने नशे के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने दो आरोपियों को बुलेट से चरस ले जाते हुए गिरफ्तार किया. आरोपियों के पास से 5 किलो से ज्यादा चरस, 3 हजार रुपया और दो मोबाइल बरामद हुआ है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

Pulbhatta police arrested two accused
पुलभट्टा पुलिस ने चरस के साथ दो आरोपियों को पकड़ा

रुद्रपुर: पुलभट्टा पुलिस (Pulbhatta Police) ने नशे की खेप के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया. आरोपियों के पास से 5 किलो से अधिक चरस, एक बुलेट बाइक और ₹3 हजार बरामद हुआ है. आरोपी यूपी से सस्ते दाम पर चरस खरीद कर उत्तराखंड के तराई क्षेत्र में ऊंचे दाम पर बेचा करते थे. आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा (Case under NDPS Act) दर्ज किया है.

पुलभट्टा पुलिस ने नशे के खिलाफ चेकिंग अभियान (Anti drug checking campaign) चलाया. बेगुल डाम रोड पर पुलिस ने दो युवकों को रोका. संदेह होने पर पुलिस ने दोनों की तलाशी ली तो उनके पास से 5 किलो से ज्यादा चरस और 3 हजार नकदी मिला. जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों का बुलेट भी जब्त कर लिया. आरोपी नैनीताल जनपद के बिंदुखत्ता क्षेत्र के रहने वाले हैं.

ये भी पढ़ें: रुड़की में बाइक सवार बदमाशों ने महिला से चेन लूटी, 10 दिन में तीसरी वारदात

मामले का एसपी सिटी मनोज कुमार ने खुलासा किया. उन्होंने बताया कि कल देर शाम पुलभट्टा पुलिस टीम ने बेगूल डाम रोड पर चेकिंग अभियान चलाया था. इस दौरान एक बुलेट (UK04 AG 5773) पर सवार दो युवक हाईवे की ओर आते दिखाई दिए. जिन्हें पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो वह हड़बड़ाकर वापस भागने लगे, लेकिन पुलिस ने वक्त रहते ही दोनों को दबोच लिया. आरोपियों की तलाशी लेने पर एक बैग में पांच किलो से अधिक चरस बरामद हुआ. साथ ही 3 हजार और दो मोबाइल भी बरामद हुए.

खनन के कारोबार में हुआ नुकसान तो बने नशे के सौदागर.

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह यूपी से चरस को कम दाम पर खरीद कर यहां ऊंचे दाम पर सप्लाई करने आए हुए थे. आरोपियों ने अपना नाम नरेंद्र सिंह कोरंगा और वीरेंद्र कोरंगा, निवासी शांतिनगर बिंदुखत्ता, थाना लालकुआं, जिला नैनीताल बताया. पकड़ी गई चरस की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लाखों रुपए की आकी जा रही है. आरोपी कच्ची शराब और खनन का भी काम किया करते थे, जिसमें भारी नुकसान होने पर उन्होंने नशे का कारोबार शुरू कर दिया.

Last Updated : Aug 24, 2022, 9:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.