ETV Bharat / state

रुद्रपुर में कारों में प्रतिबंधित मांस की तस्करी, तमंचे के साथ एक चालक गिरफ्तार

author img

By

Published : Apr 13, 2023, 9:57 PM IST

पुलभट्टा पुलिस ने कार से प्रतिबंधित मांस की तस्करी कर रहे एक चालक को गिरफ्तार किया है. वहीं, तीन आरोपी कार छोड़कर मौके से फरार हो गए. पुलिस को दो कारों से 5 क्विंटल गोमांस बरामद हुआ है. वहीं, गिरफ्तार आरोपी के पास से पुलिस को एक तमंचा के साथ तीन कारतूस बरामद हुआ है.

Etv Bharat
Etv Bharat

रुद्रपुर: बॉर्डर पर वाहनों की चेकिंग की जा रही थी. इस दौरान प्रतिबंधित मांस ले जा रहे दो कार में से एक कार में बैठे तस्करों ने एक सिपाही और एक मोटर साइकिल सवार को धक्का मारकर घायल कर दिया. जिसके बाद पुलभट्टा पुलिस ने आरोपी का पीछा कर उसे दबोच लिया. तलाशी में दोनों कारों में से टीम को 5 क्विंटल प्रतिबंधित मांस मिला. इस दौरान मौके से पुलिस ने एक आरोपी चालक गिरफ्तार किया, जिसके पास से एक तमंचा और 3 कारतूस बरामद हुआ है. वहीं, तीन आरोपी मौके से फरार हो गए.

पुलभट्टा पुलिस ने चेकिंग के दौरान 5 क्विंटल प्रतिबंधित मांस के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि चेकिंग के दौरान आरोपी चालक ने कार से एक सिपाही को कुचलने का प्रयास भी किया. इतना ही नहीं उसने सामने से आ रही बाइक को भी जोरदार टक्कर मारी. जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया. पुलिस ने आरोपी से एक तमंचा और 3 कारतूस बरामद किए हैं.

एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया आज सुबह पुलिस को सूचना मिली थी कि उत्तर प्रदेश से भारी मात्रा में प्रतिबंधित मांस की सप्लाई होने जा रही है. जिस पर पुलभट्टा थाना पुलिस ने शंकर फार्म कट पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस को वैगनआर कार (UP 25 Q 1134) और मारुति ईको (UP 92T 1400) आती दिखाई दी. पुलिस ने जब दोनों कारों को रोकने का प्रयास किया तो वैगनआर चालक ने सिपाही महेंद्र सिंह बिष्ट पर कार चढ़ाने का प्रयास किया. जबकि ईको कार में सवार दो युवक मौके पर कार छोड़कर भाग गए.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में रणवीर एनकाउंटर से कलंकित हुई थी 'खाकी', रोंगटे खड़े कर देने वाली है असल कहानी

जिसके बाद पुलिस टीम ने वैगनआर कार का पीछा करते हुए शंकर फार्म पुलिया के पास से आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, भागने के दौरान वैगनआर चालक ने मोटर साइकिल (UK 06 AR 9096) चालक को भी टक्कर मार दी. जिसमें गणेश मिस्त्री घायल हो गया. आनन-फानन में सिपाही और मोटर साइकिल चालक को अस्पताल ले जाया गया. वहीं, पुलिस को कार की तलाशी में 5 क्विंटल प्रतिबंधित मांस मिला.

जिसके आधार पर पुलिस ने गौ तस्कर कार चालक अलीम निवासी वार्ड नंबर 6, शेरगढ़ जिला बरेली उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर लिया. उसके कब्जे से एक तमंचा 315 बोर और 3 कारतूस बरामद हुआ है. तलाशी के दौरान वैगनआर कार से 2 क्विंटल गोमांस और दूसरे कार से 3 क्विंटल गोमांस बरामद हुआ. वहीं, मौके से कार में बैठे आरोपी युनूस, युसूफ और वसीम भागने में कामयाब रहा. पुलिस आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई में लग गई है.

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.