ETV Bharat / state

खटीमा में BJP महिला मोर्चा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, भीतरघातियों पर कार्रवाई की मांग

author img

By

Published : Mar 13, 2022, 4:39 PM IST

खटीमा तहसील में बीजेपी महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया करते हुए खटीमा में भीतरघातियों पर कार्रवाई करने की मांग की.

protest-of-bjp-mahila-morcha-workers-in-khatima
खटीमा में BJP महिला मोर्चा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

खटीमा: तहसील में आज नानकमत्ता और खटीमा विधानसभा की बीजेपी महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने खटीमा विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री को हराने वाले पार्टी के भीतर घातियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से पुष्कर सिंह धामी को फिर से मुख्यमंत्री बनाने की मांग भी की. प्रदेश में मिथक तोड़ते हुए बीजेपी को दोबारा सत्ता तक पहुंचाने वाले पुष्कर सिंह धामी को फिर से मुख्यमंत्री बनाने के लिए जहां पार्टी के नवनिर्वाचित विधायक और मंत्री लगातार मांग कर रहे हैं.

वहीं, इस बीच खटीमा तहसील में आज नानकमत्ता और खटीमा बीजेपी महिला मोर्चा की महिलाओं ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को हराने वाले भीतरघातियों पर कार्रवाई की मांग की. साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से पुष्कर सिंह धामी को ही मुख्यमंत्री बनाए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया.

खटीमा में BJP महिला मोर्चा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन.

पढ़ें- प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों की वजह से भगवामय हो रहा देश: साक्षी महाराज

महिला मोर्चा की महिलाओं ने कहा पार्टी के ही भीतर घातियों ने इस बार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को खटीमा से हराया. जिससे खटीमा की जनता 5 साल के लिए विकास में पिछड़ जाएगी. उनकी मांग है कि पार्टी मुख्यमंत्री को चुनाव हराने वाले भीतरघातियों पर कड़ी कार्रवाई करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.