ETV Bharat / state

हाई-वे जाम मामला:  कैबिनेट मंत्री समेत 24 लोगों को गैरजमानती वारंट जारी

author img

By

Published : Nov 19, 2019, 4:59 PM IST

जसपुर के सुभाष चौक पर तत्कालीन गदरपुर विधायक अरविंद पांडे, रुद्रपुर विधायक राजकुमार ठुकराल, काशीपुर विधायक हरभजन सिंह चीमा संग समर्थकों ने नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया था.

पुलिस ने जारी किया गैरजमानती वारंट

जसपुरः हाई-वे जाम करने के मामले में काशीपुर कोर्ट मे कैबिनेट मंत्री, तीन विधायक समेत 24 लोगों के खिलाफ जारी गैरजमानती वारंट पर पुलिस ने तीन और लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. कोर्ट ने तारीखों पर नहीं पहुंचने पर वारंट जारी किए है. वहीं, अन्य लोगों की गिरफ्तारी को लेकर उनके घर पर कुर्की का नोटिस चस्पा किया है.

पुलिस ने जारी किया गैरजमानती वारंट

बता दें कि वर्ष 2012 में जसपुर का एक युवक एक युवती को लेकर फरार हो गया था. युवती की बरामदगी को लेकर विभिन्न संगठनों ने प्रदर्शन किया था. इस दौरान जसपुर के सुभाष चौक पर तत्कालीन गदरपुर विधायक अरविंद पांडे, रुद्रपुर विधायक राजकुमार ठुकराल, काशीपुर विधायक हरभजन सिंह चीमा, पूर्व सांसद बलराज पासी, भाजपा नेता आदेश चौहान संग समर्थकों ने नेशनल हाई-वे पर जाम लगा दिया था.

ये भी पढ़ेंःसावधान! रसोई गैस रिफिलिंग के नाम पर हो रही ठगी, फेक कॉलर से रहें बचकर

वहीं, इस दौरान कई घंटे तक हाई-वे पर यातायात बाधित हो गया था. कुछ प्रदर्शनकारियों ने तोडफ़ोड़ भी की थी. बवाल बढ़ने लगा तो तत्कालीन एसपी जगतराम जोशी के नेतृत्व में पुलिस ने लाठीचार्ज कर प्रदर्शनकारियों को खदेड़ दिया था. बाद में पुलिस ने हाईवे जाम करने वाले 24 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया था.

मामले की सुनवाई काशीपुर अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में चल रही है. लगातार कई तारीखों पर पेश नहीं होने पर अदालत ने मंत्री और विधायकों समेत सभी 24 आरोपियों के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी किया था. जिसको लेकर पुलिस कुर्की नोटिस चस्पा किया है.

कोतवाल उम्मेद सिंह ने बताया कि वारंट की तामील को पुलिस ने कई टीमोx का गठन किया था. जिस पर पुलिस ने कुच्छ आरोपीयों की गिरफ्तारी के प्रयास भी किये थे. अबतक पुलिस 24 में से आठ आरोपियों को न्यायालय में पेश कर चुकी है.

Intro:summary_न्यायालय से वांछित चल रहे प्रदेष के षिक्षा मंत्री सहित तीन विधायकों के कोर्ट ने कुर्की वारंट जारी किये हें।जिस पर अमल करते हुए पुलिस टीम ने कई आरोपीयों के घरों पर नोटिष चस्पा किये-


एंकर - न्यायालय से वांछित चल रहे हाइवे जाम करने के सात साल पुराने मामले में प्रदेष के केबीनेट मंत्री व मौजूदा तीन विधायकों के घरों पर पुलिस ने कुर्की वारंट चस्पा किये हें।षेष अन्य आरापीयों के यहाॅ भी पुलिस इस कार्यवाही को पूर्ण करने मे जुटी हे।मामला काशीपुर कोर्ट से जुडा हे।कोर्ट ने सरकार के मुकदमे वापस करने के आदेष को खारिज कर केबिनेट मंत्री अरविन्द पांडेय व तीन विधायकों समेत 24 लोगों के गैर जमानतीय वारंट जारी किए है। इन सभी लोगों ने युवती की बरामदगी को लेकर हाइवे को जाम किया था। पुलिस अब तक इनमे से आठ लोगों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर चुकी हे।पुलिस ने टीम गठित कर कार्यवाही की बात कह रही हे।Body:वीओ - बता दें कि वर्ष 2012 में समुदा युवती की बरामदगी को लेकर तमाम संगठनों ने प्रदर्शन किया था। इस दौरान तत्कालीन भाजपा नेता व वर्तमान में जसपुर से कांग्रेस विधायक आदेश चैहान, रूद्रपुर के भाजपा विधायक राजकुमार ठुृकराल, विधायक अरविंद पांडे, काशीपुर के भाजपा विधायक हरभजन सिंह चीमा ,पूर्व सांसद बलराज पासी समेत कई लोगों ने प्रदर्शन कर सुभाष चैक के करीब हाइवे को कई घंटों के लिए जाम कर दिया था। तत्कालीन एएसपी जगतराम जोशी ने लाठीचार्ज कर भीड़ को तितर बितर किया था। साथ ही पुलिस ने हाइवे जाम करने वाले लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। जो काशीपुर के अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट में विचाराधीन है। प्रदेष सरकार द्वारा मुकदमे वापस लेने को कोर्ट से अनुरोध किया था ।कोर्ट ने सरकार के अनुरोध को खारिज कर सभी के गैर जमानती वारंट जारी किए थे।Conclusion:कोतवाल उम्मेद सिंी ने बताया कि वारंट की तामील को पुलिस ने कई टीमो का गठन किया था।जिस पर पुलिस ने कुच्छ आरोपीयों की गिरफतारी के प्रयास भी किये थे।अब तक पुलिस 24 मे से आठ आरोपीयों को न्यायालय पेष कर चुकी हे।दर्जन भर से अधिक वारंटी अभी भी बहार हे।जिस पर पुलिस ने न्यायालय से कुर्की वारंट प्राप्त कर उन को चस्पा कर रही हे।पेष ना होने वाले वारंटीयों के विरूध आगे की कार्यवाही भी अमल मे लाई जायगी।

बाईट - उम्मेद सिंह दानू,कोतवाल जसपुर।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.