ETV Bharat / state

काशीपुर के मंदिर में हुई चोरी का खुलासा, आरोपी मारूफ गिरफ्तार

author img

By

Published : Jun 8, 2021, 3:17 PM IST

काशीपुर में ठाकुर मंदिर धर्मशाला में 5 जून को हुई चोरी का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी चोर मारूफ को गिरफ्तार कर लिया है. मंदिर से चोरी की गई मूर्तियां, दानपात्र और नकदी बरामद की है.

मंदिर में चोरी का पुलिस ने किया खुलासा
मंदिर में चोरी का पुलिस ने किया खुलासा

काशीपुर: कोतवाली पुलिस ने बीते 5 जून को बद्रीभवन रोड स्थित ठाकुर मंदिर में हुई चोरी का खुलासा किया है. मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और पूछताछ के आधार पर मोहल्ला अल्लीखां कर्बला मैदान के पास से आरोपी मारूफ को गिरफ्तार किया. साथ ही चोरी की गई लड्डू गोपाल की मूर्ति समेत कई अन्य मूर्तियां भी बरामद की हैं.

बता दें कि बीते 5 जून की रात ठाकुर मंदिर धर्मशाला में अज्ञात चोर ने लड्डू गोपाल की मूर्ति समेत कई अन्य मूर्तियां और दानपात्र भी चोरी कर लिये थे. पुजारी वेद प्रकाश शर्मा ने पुलिस को चोरी की तहरीर दी. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी. मामले में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला और कुछ संदिग्ध लोगों से पूछताछ की.

अग्रवाल सभा ने पुलिस को सम्मानित किया
चोरी का खुलासा करने पर अग्रवाल सभा ने पुलिस को सम्मानित किया

ये भी पढ़ें: सील दुकान से 'सेंधमारी' के जरिए शराब की बिक्री, आबकारी विभाग मौन

सीओ काशीपुर अक्षय प्रह्लाद कोंडे ने चोरी का खुलासा करते हुए बताया कि सब इंस्पेक्टर ओम प्रकाश ने मुखबिर की सूचना पर पुलिस बल के साथ मोहल्ला अल्लीखां कर्बला मैदान के पास रहने वाले मारूफ पुत्र कयूम को धर दबोचा. पुलिस ने उसके पास से मंदिर से चोरी गयी मूर्तियां और 1120 रुपये नकद बरामद किये हैं. वहीं, चोरी का खुलासा करने पर अग्रवाल सभा के पदाधिकारियों ने पुलिस को सम्मानित किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.