ETV Bharat / state

काशीपुर पुलिस ने तीन मामलों का किया खुलासा, SSP ने टीम को दिए इनाम

author img

By

Published : Jun 20, 2021, 5:58 PM IST

काशीपुर पुलिस ने रविवार को तीन मामलों का खुलासा किया है. तीनों मामलों की गुत्थी सुलझने के बाद SSP ने 2,500 रुपए के इनाम की भी घोषणा की है.

kashipur
पराध के तीन मामलों का पराध के तीन मामलों का

काशीपुर: SP प्रमोद कुमार और CO अक्षय प्रह्लाद कोंडे ने रविवार को तीन मामलों का खुलासा किया है. स्मैक तस्करी, बाइक चोरी और लाखों रुपए की लूट का खुलासा किया है. SP प्रमोद कुमार ने बताया कि पहले मामले में एक व्यक्ति को पुलिस को गुमराह करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है. युवक ने पुलिस को कार और लाखों रूपए की नकदी लूटे जाने की झूठी सूचना दी थी.

पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम अशोक वासुदेवा बताया है. जो कि उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के केबी-124 कविनगर का रहने वाला है. पुलिस ने युवक का 10 हजार रुपए का चालान किया. साथ ही कार के कागजात नहीं होने पर एमवी एक्ट को उसकी कार को सीज कर दिया.

काशीपुर पुलिस ने तीन मामलों का किया खुलासा.

ये भी पढ़ें: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर राज्यपाल का संदेश, कहा- योग से मिलता है आत्‍मबल

दूसरे मामले में मुरादाबाद रोड स्थित महेश्पुरा पुलिया के पास पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया था. इस दौरान पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी की तलाशी के दौरान मौके से 11.89 ग्राम स्मैक बरामद की है.

ये भी पढ़ें: लक्सर में बाणगंगा नदी का 20 मीटर लंबा तटबंध टूटा, 20 गांवों में बाढ़ जैसे हालात

वहीं, SP प्रमोद कुमार ने तीसरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस ने बाइक चोरी की घटना में संलिप्त एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. साथ ही उसके पास से चार चोरी की बाइकें बरामद की हैं. उन्होंने बताया कि आरोपी सभी बाइकों को बेचने जा रहा था. तभी मुखबिर की सूचना पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम किशन उर्फ चत्वा बताया है, जो कि कुर्मांचल कॉलोनी का रहने वाला है. आरोपी के पास से चोरी की चारों बाइकें बरामद कर ली गई है. आरोपी के खिलाफ थाना ITI और मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा थाने में बाइक चोरी के मुकदमे दर्ज हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.