ETV Bharat / state

अलका जौहरी हत्याकांड का खुलासा, पूर्व किराएदार को पुलिस ने किया गिरफ्तार

author img

By

Published : Jan 21, 2021, 5:02 PM IST

आरोप जोगेंद्र ने अलका जौहरी के हत्या की बात कबूल की है. पुलिस ने आरोपी को बुधवार शाम को गिरफ्तार किया है. जोगेंद्र को लग रहा था कि अलका जौहरी उसके गले पड़ने वाली है. इसीलिए उसने उसे रास्ते से हटा दिया.

Alka Johri murder case
अलका जौहरी हत्याकांड का खुलासा

काशीपुर: अलका जौहरी हत्याकांड का गुरुवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को आरोपी के पास से लाखों रुपए के जेवरात, मृतका का पैन कार्ड समेत अन्य सामान बरामद हुआ है.

पुलिस ने बताया कि बीती 17 जनवरी की शाम को कुंडा थाना क्षेत्र में पुलिया के नीचे नाले में महिला का शव मिला है, जिसकी बाद में शिनाख्त हो पाई थी. महिला की पहचान अलका जौहरी (38) पत्नी कमल जौहरी के रूप में हुई थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया था कि महिला की हत्या मुंह और नाक दबाकर की गई है. वहीं मृतका जौहरी के भाई अनुज जौहरी ने इस मामले में अपने पूर्व किरायदार जोगेंद्र सिंह निवासी ग्राम मझौला जिला मुरादाबाद के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था.

पूर्व किराएदार को पुलिस ने किया गिरफ्तार.

पढ़ें- उत्तराखंड STF का सबसे बड़ा खुलासा, राष्ट्रीय सुरक्षा से खिलवाड़ करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. जिसका गुरुवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) राजेश भट्ट ने बताया कि पुलिस ने जब घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो अलका स्कूटी पर जोगेंद्र के साथ जाती हुई दिखी. इसके बाद बुधवार शाम को पुलिस ने निरंकारी राइस मिल के पास से आरोपी जोगेंद्र को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 28 हजार 450 रूपए की नकदी समेत दो मोबाइल फोन, मृतका का पैन कार्ड, एटीएम कार्ड, स्कूटी के अंदर रखे लाखों रूपए के कीमत जेवरात बरामद किए. पुलिस के मुताबिक, जोगेंद्र ने अलवा के हत्या करने की बात कबूल की है. जोगेंद्र ने पुलिस को बताया कि वह पहले अलका जौहरी के घर में किराए पर रहता था. इसी दौरान दोनों बीच नजदीकियां बढ़ने लगी. योगेंद्र सिंह तंत्र मंत्र करके भोले-भाले लोगों को अपना शिकार बनाता है.

पुलिस के अनुसार इसी तंत्र-मंत्र के चक्कर में अलका जौहरी भी इसके झांसे में आ गई और तंत्र मंत्र के सहारे जोगेंद्र ने अलका के जेवरात और नकदी पर हाथ साफ कर दिया. जोगेंद्र को आभास हुआ अलका उसके गले पड़ने जा रही है तो उसने उसे ठिकाने लगाने के प्लान बनाया. प्लान के मुताबिक 17 जनवरी को जोगेंद्र अलका को लेकर मिस्सरवाला इलाके में एक सुनसान जगह पर ले गया, जहां उसने उसकी शॉल से गला घोटकर हत्या कर दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.