ETV Bharat / state

रुद्रपुर: 25 हजार के इनामी बदमाश को पुलिस ने पंजाब से किया गिरफ्तार

author img

By

Published : Nov 15, 2022, 4:47 PM IST

जून महीने में फरार आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक व्यक्ति पर फायर झोंक दिया था. जिसके बाद पुलिस आरोपी की तलाश में थे. वहीं, पुलिस से बचने के लिए शातिर लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था. ऐसे में आखिरकार पुलिस टीम ने आरोपी को पंजाब के तरण तारण से गिरफ्तार कर लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

रुद्रपुर: एसटीएफ और एसओजी की टीम ने पिछसे पांच महीने से फरार चल रहे 25 हजार का इनामी बदमाश को पंजाब के तरण तारण से गिरफ्तार किया है. वहीं, अब पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है. आरोपी ने गदरपुर में एक व्यक्ति पर फायर झोंकी थी. ऐसे में तब से लेकर आरोपी अपने ठिकाने बदल बदलकर भाग रहा था. आरोपी के खिलाफ पांच माह पूर्व गदरपुर थाना में 307, 504, 506 और 34 आईपीसी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था.

इस मामले का एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि जून 2022 में आरोपी करनवीर संधु निवासी सकटिया बेजम लखीमपुर खीरी ने गदरपुर में अपने साथियों के साथ पैसों की लेनदेन को लेकर फायर झोंक दी थी. तब से आरोपी फरार चल रहा था. जिसके बाद से थाना पुलिस द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए गए थे, लेकिन आरोपी अपने ठिकाने लगातार बदल रहा था.

पढ़ें- हरिद्वार के रिहायशी इलाके में आ धमके हाथी, वीडियो बनाने दौड़ पड़ा शराबी

वहीं, आरोपी की गिरफ्तारी के लिए डीआईजी द्वारा 25 हजार का इनाम घोषित किया था. 14 नवंबर को एसटीएफ और एसओजी की टीम ने पंजाब के तरण तारण से आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ लखीमपुर खीरी में 18 मुकदमे और पीलीभीत में भी कई मुकदमे दर्ज हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.