ETV Bharat / state

गुलदार के पंजों के निशान मिलने से लोग खौफजदा, वन महकमे से लगाई गुहार

author img

By

Published : Feb 22, 2021, 7:05 AM IST

खटीमा में यूपी सीमा से लगे ग्रामीण क्षेत्रों टेढ़ाघाट, चंदेली, पुन्नापुर और प्रतापपुर में विगत एक माह से गुलदार का खौफ छाया हुआ है. गांव के बाहर खेतों में गुलदार के पंजों के निशान मिलने से लोगों में दहशत का माहौल है.

terror of leopard in khatima
गुलदार का खौफ.

खटीमा: सीमांत क्षेत्र खटीमा में यूपी की सीमा से सटे ग्रामीण क्षेत्रों में एक बार फिर गुलदार की दस्तक से लोग खौफजदा हैं. गांव के बाहर खेतों में गुलदार के पंजों के निशान मिलने से लोगों में दहशत का माहौल है. जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने वन विभाग के अधिकारियों को दी. सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने कॉबिंग शुरू कर दी है. साथ ही लोगों को रात्रि के समय घरों से न निकलने की सलाह दी है.

खटीमा में यूपी सीमा से लगे ग्रामीण क्षेत्रों टेढ़ाघाट, चंदेली, पुन्नापुर और प्रतापपुर में विगत एक माह से गुलदार का खौफ छाया हुआ है. वहीं बीते दिनों गुलदार के हमले में चंदेली गांव की एक महिला की मौत हो चुकी है और वन विभाग द्वारा गुलदार को पकड़ने के लिए तीन पिंजड़े भी लगाए गए हैं. लेकिन अभी तक गुलदार वन विभाग की पकड़ में नहीं आया है और ग्रामीणों में भय का माहौल व्याप्त है.

यह भी पढ़ें-नशेड़ी पति ने पत्नी को बुरी तरह पीटा, हॉस्पिटल में भर्ती

वहीं बीते सायं फिर चंदेली गांव के बाहर खेतों में गुलदार के पंजों के निशान मिलने की सूचना ग्रामीणों द्वारा वन विभाग को दी गई. जिस पर वन क्षेत्राधिकारी खटीमा राजेंद्र मनराल के निर्देशन में एक टीम मौके पर पहुंची और कॉबिंग शुरू कर दी है. वहीं वन विभाग द्वारा ग्रामीणों को रात्रि में घरों से बाहर न निकलने और छोटे बच्चों के घर के बाहर ना खेलने की सलाह दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.