ETV Bharat / state

रुद्रपुरः सड़क पर गड्ढे बने 'आफत', सफर में यात्री खा रहे 'हिचकोले'

author img

By

Published : Jun 28, 2020, 4:22 PM IST

Updated : Jun 28, 2020, 4:52 PM IST

राष्ट्रीय राजमार्ग-87 को जोड़ने वाली किच्छा-नगला सड़क बदहाल स्थिति में है. सड़क पर जगह-जगह गड्ढे बने हुए हैं. जिससे वाहन चालकों और पैदल आवाजाही करने वाले लोगों का काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

rudrapur news
बदहाल सड़क

रुद्रपुरः उधम सिंह नगर जिले में सड़कों की क्या स्थिति है, इसकी बानगी किच्छा से नगला तक बने स्टेट हाईवे को देखकर लगाया जा सकता है. आलम ये है कि सड़कें गड्ढों में तब्दील हो चुकी है. आए दिन गड्ढों की वजह से कई हादसे हो रहे है, लेकिन जिम्मेदार विभाग और अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं. जिसका खामियाजा सड़क से आवाजाही करने वालों को भुगतना पड़ रहा है.

सड़क पर गड्ढे बने 'आफत'

दरअसल, राष्ट्रीय राजमार्ग-87 को जोड़ने वाली किच्छा-नगला सड़क बदहाल स्थिति में है. करीब 15 किलोमीटर के इस मार्ग पर इतने गड्ढे बन चुके हैं. वहीं अनुमान लगाना मुश्किल हो जाता है कि सड़क पर गड्ढे हैं, या गड्ढों में सड़क. जो लगातार हादसों को दावत दे रही हैं. यह सड़क किच्छा को नैनीताल से जोड़ती है. सूबे में मॉनसून दस्तक दे चुका है, जिससे प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हो रही है. ऐसे में सड़क पर बने गड्ढे तालाब में तब्दील हो रहे हैं और जलभराव भी हो रहा है.

ये भी पढ़ेंः भारत-चीन विवाद के बीच स्वदेशी अभियान से जुड़े CM त्रिवेंद्र, कहा- लोकल के लिए वोकल हमारा ध्येय

स्थानीय लोगों का कहना है कि बरसात के मौसम में तो काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. दोपहिया वाहन चालक और पैदल सफर करने वाले लोग अक्सर गिरकर चोटिल हो जाते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि वे कई बार अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को समस्या से अवगत करा चुके हैं, लेकिन विभाग महज सर्वे कर इतिश्री कर देता है. इसके बाद सुध नहीं ली जाती है.

Last Updated : Jun 28, 2020, 4:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.