ETV Bharat / state

बाईपास निर्माण कार्य पूरा कराने की मांग को लेकर सड़कों पर उतरे लोग

author img

By

Published : Mar 21, 2021, 1:43 PM IST

प्रदर्शनकारी अजीत भूसरी का कहना है कि नेशनल हाईवे-74 पर बाईपास के निर्माण का कार्य अधर पर लटकने से भारी वाहनों को शहरों के बीच से हो कर गुजरना पड़ता है, जिसके कारण आय दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं.

Gadarpur
सड़क निर्माण की मांग को लेकर लोगों ने किया प्रदर्शन

गदरपुर: प्रस्तावित गदरपुर बाईपास निर्माण कार्य अधर में लटक गया है. इससे आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं. वहीं, आम लोगों ने इसके निर्माण कार्य को जल्द पूरा कराने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया है. इसी कड़ी में तमाम विपक्षी राजनीतिक पार्टी से लेकर क्षेत्र के विभिन्न सामाजिक संगठन के लोगों ने भी मोर्चा खोल दिया है.

प्रदर्शनकारी अजीत भूसरी का कहना है कि नेशनल हाईवे-74 पर बाईपास के निर्माण का कार्य अधर पर लटकने से भारी वाहनों को शहरों के बीच से हो कर गुजरना पड़ता है, जिसके कारण आय दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं. वहीं, अबतक सड़क हादसे में सैकड़ों लोग घायल हो चुके हैं और 38 लोगों की मौत हो चुकी है.

ये भी पढ़ें: हिमालयी क्षेत्रों में कम बर्फबारी से बढ़ी चिताएं, प्रभावित होगी हिमालयन वियाग्रा की पैदावार

वहीं, उन्होंने कहा कि ये दुर्भाग्य की बात है कि हमारे क्षेत्र के विधायक उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री के पद पर पदासीन है, उसके बावजूद भी सड़क निर्माण का कार्य पूरा नहीं हो पा रहा है. इसलिए क्षेत्र के लोगों को एकत्र कर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, ताकि सरकार हमारी आवाज को सुने और इस सड़क का निर्माण जल्द करा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.