ETV Bharat / state

काशीपुर में खेतों में पहुंच रहा गुलदार, VIDEO में देखिए लाठी डंडों से कैसे भगाया

author img

By

Published : May 9, 2023, 11:46 AM IST

Updated : May 9, 2023, 1:18 PM IST

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें कुछ लोग गुलदार को खेतों से भगाते हुये दिख रहे हैं. दरअसल यह वीडियो उधमसिंह नगर के पतरामपुर रेंज का है. यहां आए दिन गुलदार दिखते रहते हैं, जिससे ग्रामीणों में भय व्याप्त है.

लोगों ने खेतों से भगाया गुलदार
लोगों ने खेतों से भगाया गुलदार

काशीपुर में खेतों में पहुंच रहा गुलदार

काशीपुर: जनपद उधम सिंह नगर के तराई पश्चिम वन प्रभाग के पतरामपुर रेंज में खेतों में गुलदार आ गया. पिछले 4 दिन से एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में किसान लाठी डंडे लेकर एक गुलदार को खेतों से भगा रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद वन विभाग हरकत में आ गया है और गश्ती दलों को सतर्क कर दिया गया है. वहीं ग्रामीणों की शिकायत है कि आए दिन गुलदार ग्रामीण एरिया में दिखते रहते हैं.

ग्रामीणों ने कई बार की शिकायत: अधिकतर समय गुलदार के देखे जाने से ग्रामीणों में डर का माहौल है. उनका कहना है कि गुलदार के दिखाई देने की शिकायत कई बार वन विभाग से की गई. लेकिन विभाग ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया है. कई बार गुलदार के द्वारा व्यक्तियों पर भी हमले किये जा चुके हैं. शायद विभाग को किसी बड़े हादसे का इंतजार है. ग्रामीणों की वन विभाग से मांग है कि वन्य जीवों को निचले तराई क्षेत्रों में आने से रोका जाए.
यह भी पढ़ें: इंसानों के लिए खतरा बने गुलदार, सैकड़ों को मिला दंड, तीन साल में 25 से ज्यादा को दी गयी सजा-ए-मौत

गश्ती दलों को बढ़ाया: वहीं वन क्षेत्राधिकारी पतरामपुर ललित आर्य ने बताया कि बूढ़ा फार्म से गुलदार दिखाई देने की शिकायत मिली थी. जिसके लिये टीम को भेजा गया था. मौके पर गुलदार के पद चिन्ह भी मिले हैं. इसके बाद गश्ती दलों को बढ़ा दिया गया है. लोगों को समय से पशुओं को अंदर बांधने ओर सावधानी बरतने की हिदायत दी गई है. अगर आगे भी गुलदार दिखाई देता है तो कैमरा ट्रैप लगाया जाएगा. उच्चाधिकारियों से अनुमति लेकर गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा भी लगाया जाएगा.

Last Updated : May 9, 2023, 1:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.