ETV Bharat / state

बिजली के पोल से टकराई बाइक, हादसे में एक की मौत

author img

By

Published : Jun 21, 2021, 10:42 PM IST

काशीपुर में बिजली के पोल से बाइक टकराने से शिव कुमार की मौत हो गई, जबकि प्रेम सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया.

kashipur
बिजली के पोल से टकराई बाइक

काशीपुर: एक तेज रफ्तार बाइक सड़क किनारे लगे पोल से टकरा गई. इस हादसे में दो बाइक सवार बुरी तरह से घायल हो गए. राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया. जबकि, दूसरे की हालत नाजुक बनी हुई है.

SI राकेश कठैत ने बताया कि 19 वर्षीय मृतक शिव कुमार एक कंपनी में काम करता था, जो कि काशीपुर के आईटीआई थाना क्षेत्र के हिम्मतपुर हेमपुर इस्माइल का रहने वाला था. आज शाम वो अपने साथी प्रेम सिंह के साथ बाइक से बरखेड़ी से घर जा रहा था. तभी रास्ते में दौरीपरसा में उसकी बाइक रोड किनारे लगे पोल से अचानक टकरा गई. हादसे में शिव कुमार की मौत हो गई है, जबकि उसके दोस्त प्रेम सिंह का उपचार अभी चल रहा है.

ये भी पढ़ें: आयुर्वेद चिकित्सकों को एलोपैथी परामर्श देने की अनुमति के बाद बढ़ा विवाद, विरोध में उतरा IMA

SI ने बताया कि घटना के समय शिव कुमार ने हेलमेट नहीं पहना था. अगर उसने हेलमेट पहना होता तो शायद उसकी जान बच सकती थी. फिलहाल मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. उन्होंने सभी से बाइक पर सफर करते समय हेलमेट लगाने की अपील की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.