ETV Bharat / state

स्कूली बच्चों को आपदा से निपटने के गुर सिखा रही NDRF की टीम

author img

By

Published : Apr 30, 2022, 1:23 PM IST

एनडीआरएफ की 15वीं बटालियन (15th Battalion of NDRF) द्वारा उधमसिंहनगर में आपदा से बचाव के लिए स्कूल सेफ्टी अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत एनडीआरफ जवानों ने रुद्रपुर के जवाहर नवोदय स्कूल में बच्चों को आपदा से बचाव की जानकारी दी.

Rudrapur latest news
आपदा से निपटने के गुर सिखा रही NDRF की टीम.

रुद्रपुर: एनडीआरएफ की 15वीं बटालियन (15th Battalion of NDRF) इन दिनों स्कूली बच्चों को आपदा से निपटने के गुर सिखा रही है. टीम रोजाना जनपद के स्कूलों में पहुंचकर आपदा से बचाव की जानकारी दे रही है. साथ ही कैसे आपदा से लोगों को बचाया जा सकता है इसकी जानकारी भी स्कूली बच्चों को दी जा रही है. वहीं, अब तक एनडीआरएफ की टीम छह से अधिक स्कूलों में बच्चों को प्रशिक्षण दे चुकी है.

बता दें कि एनडीआरएफ की 15वीं बटालियन (15th Battalion of NDRF) द्वारा उधमसिंहनगर में आपदा से बचाव के लिए स्कूल सेफ्टी अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत एनडीआरफ जवानों ने रुद्रपुर के जवाहर नवोदय स्कूल में बच्चों को आपदा से बचाव की जानकारी दी. टीम ने बच्चों को आग, बाढ़, भूकंप आने की दशा में खुद के साथ ही अन्य लोगों को बचाने के तरीकों अलावा प्राथमिक उपचार की भी जानकारी दी. बच्चों को यह भी जानकारी दी गई कि वे किस तरह जागरूक नागरिक की भूमिका अदा कर सकते हैं.

पढ़ें- आग से धधक रहे जंगल, आंखों में जलन और सांस लेने की परेशानी लेकर अस्पताल पहुंच रहे लोग

डिप्टी कमांडेंट एनडीआरफ प्रवीन कुमार ओझा (Praveen Kumar ojha deputy commandant NDRF) ने बताया कि स्कूली बच्चों के सामने जवानों ने आपदा आने की दशा में राहत बचाव कार्यों का डेमोस्ट्रेशन भी किया. एनडीआरएफ के अधिकारियों ने बताया कि स्कूल सेफ्टी अभियान के तहत जिले के स्कूलों में जाकर बच्चों को आपदा संबंधी जानकारियां दी जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.