ETV Bharat / state

90 लाख की लागत से बने लाइब्रेरी भवन का उद्घाटन, युवाओं को मिलेगा लाभ

author img

By

Published : Mar 23, 2021, 8:02 PM IST

भाजपा विधायक सौरभ बहुगुणा ने लाइब्रेरी भवन का उद्घाटन किया. इस मौके पर भाजपा विधायक सौरभ बहुगुणा ने बताया कि इस लाइब्रेरी भवन का सितारगंज क्षेत्र की जनता को लाभ तो मिलेगा ही, साथ ही युवा भी अपने पठन-पाठन में इसकी मदद ले सकते हैं.

sitarganj
लाइब्रेरी भवन का उद्घाटन

सितारगंज: उधम सिंह नगर के सितारगंज से भाजपा विधायक सौरभ बहुगुणा ने 90 लाख की लागत से बने लाइब्रेरी भवन का उद्घाटन किया. लाइब्रेरी बनने के बाद सितारगंज शहर के लोगों को इसका लाभ मिल सकेगा.

इस मौके पर भाजपा विधायक सौरभ बहुगुणा ने बताया कि इस लाइब्रेरी भवन का सितारगंज क्षेत्र की जनता को लाभ तो मिलेगा ही, साथ ही युवा भी अपने पठन-पाठन में इसकी मदद ले सकते हैं. विधायक ने बताया कि लगभग 90 लाख की लागत से बना भवन राजकीय इंटर कॉलेज को हैंडओवर किया जाएगा. जल्द लाइब्रेरी भवन में पुस्तकें व फर्नीचर के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी.

ये भी पढ़ें: UKSSSC ने प्रवर्तन और आबकारी सिपाही की लिखित परीक्षा की मेरिट जारी

गौर हो कि लाइब्रेरी की सौगात क्षेत्र के लिए अहम और एक विशेष कार्य की श्रेणी में आता है, जिससे क्षेत्र के छात्र-छात्राओं एवं अन्य लोगों को लाभ मिलेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.