ETV Bharat / state

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, परिजनों ने दो लोगों पर जताया हत्या का शक

author img

By

Published : Oct 17, 2020, 12:45 PM IST

काशीपुर के ग्राम ढकिया गुलाबो में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक घायल मिला है. जिसने हॉस्पिटल से रेफर करने के बाद रास्ते में दम तोड़ दिया. वहीं परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए गांव के ही दो लोगों के खिलाफ पुलिस में तहरीर सौंपकर कार्रवाई की मांग की है.

kashipur
संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत

काशीपुर: ग्राम ढकिया गुलाबो में संदिग्ध परिस्थितियों में सड़क किनारे झाड़ियों में खून से लथपथ एक युवक मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. आनन-फानन में ग्रामीणों ने इसकी जानकारी परिजनों को दी. सूचना पर मौके पर पहुंची परिजनों ने गंभीर रुप से घायल युवक को एलडी भट्ट सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने युवक की नाजुक हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया. लेकिन हॉस्पिटल ले जाते समय युवक ने रास्ते में दम तोड़ दिया. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.

दरअसल, टांडा उज्जैन पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम ढकिया गुलाबो में मस्जिद के पास सड़क किनारे झाड़ियों में ग्रामीणों ने एक युवक को खून से लथपथ घायल अवस्था में देखा. ग्रामीणों ने उसकी शिनाख्त गांव के ही निवासी टिंकू (35) पुत्र स्व.गोकुल सिंह के रूप में की. वहीं ग्रामीणों ने घटना की सूचना युवक के परिजनों को दी. सूचना पर पहुंचे परिजन गंभीर रुप से घायल युवक को आनन-फानन में सरकारी अस्पताल ले गए. जहां से रेफर करने के बाद युवक ने रास्ते में दम तोड़ दिया.

पढ़ें- संदिग्ध परिस्थितियों में खाई से मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस

वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. सूचना पर सीओ अक्षय प्रहलाद, कोतवाली प्रभारी चंद्र मोहन सिंह, एसएसआई सतीशचंद्र कापड़ी पुलिस टीम के साथ पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंचे और मृतक के परिजनों से घटना के संबंध में जानकारी जुटाई. परिजनों ने पुलिस को हत्या की आशंका जताते हुए गांव के ही दो युवकों के खिलाफ पुलिस में तहरीर सौंपी है. पुलिस के अनुसार मौत का कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता लग पाएगी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.