ETV Bharat / state

अनियंत्रित डंपर ने बाइक सवार को मारी टक्कर, अस्पताल ले जाते समय मौत

author img

By

Published : Dec 15, 2019, 10:30 PM IST

काशीपुर में अनियंत्रित डंपर ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी. टक्कर के बाद युवक को अस्पताल ले जाया गया. इसके बाद उसे मुरादाबाद के लिए रेफर कर दिया गया. जहां उसकी रास्ते में ही मौत हो गई.

road accident
सड़क हादसा.

काशीपुर: शहर के सुल्तानपुर पट्टी में डंपर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई. युवक को इलाज के लिए कृष्णा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे मुरादाबाद के लिए रेफर कर दिया गया. वहीं, बीच रास्ते में ही युवक ने दम तोड़ दिया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

सड़क हादसा.

दरअसल, सुल्तानपुर पट्टी के टांडा बंजारा का रहने वाले अनिल कुमार अपनी बाइक से स्टोन क्रशर वाले रास्ते से होकर अपने खेत पर जा रहे था. तभी रास्ते में पीएसी बहादराबाद में पीएसी कैंप के पास अनियंत्रित गति से आ रहे डंपर ने अनिल की बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. इससे अनिल गंभीर रूप से घायल हो गया. अनिल को परिजनों ने काशीपुर के कृष्णा अस्पताल में भर्ती कराया, जहां युवक की हालत गंभीर देखते हुए कृष्णा हॉस्पिटल के चिकित्सकों ने उसे मुरादाबाद के लिए रेफर कर दिया.

ये भी पढ़ें: इस शिवधाम में पूर्णाहुति देते ही होने लगती है बारिश, जानिए रोचक कथा

वहीं, काशीपुर से मुरादाबाद के लिए निकलते समय रास्ते में ही युवक ने रास्ते में दम तोड़ दिया. अनिल 3 बहन और दो भाइयों में सबसे बड़ा था. उसकी शादी 6 माह पूर्व टांडा बादली के रामपुर में रहने वाली अंशु के साथ हुई थी. अनिल की मौत की खबर मिलते ही उसके परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Intro:


Summary- काशीपुर के सुल्तानपुर पट्टी में डंपर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

एंकर- काशीपुर के सुल्तानपुर पट्टी में डंपर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Body:वीओ- दरअसल सुल्तानपुर पट्टी के टांडा बंजारा का रहने वाला अनिल कुमार पुत्र प्रेम सिंह सैनी आज अपनी बाइक से स्टोन क्रेशर वाले रास्ते से होकर अपने खेत पर जा रहा था कि तभी रास्ते में पीएसी बहादराबाद में पीएसी कैंप के पास अनियंत्रित गति से आ रहे डंपर में अनिल की बाइक को टक्कर मार दी जिससे अनिल गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर रूप से घायल अनिल को उसके परिजनों के द्वारा काशीपुर के कृष्णा अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उसकी हालत गंभीर देखते हुए कृष्णा हॉस्पिटल के चिकित्सकों ने उसे मुरादाबाद के लिए रेफर कर दिया। काशीपुर से मुरादाबाद के लिए निकलते ही अनिल ने रास्ते में दम तोड़ दिया। अनिल 3 बहन और दो भाइयों में सबसे बड़ा था तथा उसकी शादी 6 माह पूर्व टांडा बादली के रामपुर में रहने वाली अंशु के साथ हुई थी। अनिल की मौत की खबर मिलते ही उसके परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बाइट- म्रतक का परिजनConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.