ETV Bharat / state

काशीपुर: तलाकशुदा महिला से Facebook पर दोस्ती गांठकर किया दुष्कर्म

author img

By

Published : Jul 16, 2021, 7:22 AM IST

फेसबुक में हुई दोस्ती के बाद तलाकशुदा महिला को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म और अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने के मामले में आरोपी युवक के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.

blackmailing-case
blackmailing-case

काशीपुर: फेसबुक में हुई दोस्ती के बाद तलाकशुदा महिला को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म और अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने के मामले में आरोपी युवक के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस आरोपी युवक की तलाश में जुट गई है.

काशीपुर कोतवाली क्षेत्र निवासी एक तलाकशुदा महिला ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि फेसबुक पर उसकी पहचान बाजपुर के ग्राम हसन का मझरा निवासी आफत्याब अली उर्फ आफताब पुत्र अहसान से हुई. इस बीच वह महिला से मिलने वह कई बार काशीपुर भी आया और उसे शादी का झांसा भी दिया.

महिला के लगातार दवाब देने के बाद 15 जून को वह उसे नैनीताल ले गया. जहां उसने महिला के साथ दुष्कर्म किया और एक मोबाइल वीडियो भी बना लिया. जिसके बाद से आरोपी मोबाइल वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ कई बार दुष्कर्म करने लगा.

पढ़ें:18 जुलाई तक पुलिस कस्टडी में रहेगा पाखंडी प्रियव्रत बाबा, खुल सकते हैं कई राज

वहीं, बीती सात जुलाई को आरोपी युवक महिला के घर आ धमका और उसके साथ अभद्रता करता रहा. जिसके बाद महिला ने शोर सुनकर मोहल्ले वालों के जुटाने की कोशिश की. हालांकि, भीड़ देख आरोपी मौके से फरार हो गया. जिसके बाद महिला ने कोतवाली पुलिस में तहरीर देकर आरोपी युवक की गिरफ्तारी की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.