ETV Bharat / state

नाबालिग को प्यार के झांसे में लेकर किया दुष्कर्म, आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

author img

By

Published : Nov 14, 2021, 7:33 PM IST

काशीपुर में एक युवक ने एक नाबालिग से दोस्ती कर उसे अपने प्यार के जाल में फंसा लिया. जिसके बाद उसने पीड़िता के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाया. साथ ही पीड़िता का अश्लील वीडियो बनाकर उसे फर्जी फेसबुक आईडी पर अपलोड कर दिया. मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

kashipur police arrested Accused
प्यार के झांसे में फंसाकर नाबालिग से किया दुष्कर्म

काशीपुर: पहले एक युवक ने किशोरी को प्यार के झांसे में फंसाकर उसका अश्लील वीडियो मोबाइल में कैद कर लिया. वहीं, किशोरी ने जब शारीरिक संबंध बनाने से मना किया तो युवक ने पीड़िता के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर उसका अश्लील वीडियो और फोटो अपलोड कर दिया. मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया.

काशीपुर में आईटीआई थाना निवासी एक व्यक्ति ने साइबर पोर्टल पर शिकायत की कि कोई अज्ञात उसकी बहन के नाम से फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर उस पर अश्लील वीडियो और उसके परिवार की फोटो अपलोड कर रहा है. साथ ही उसी फर्जी आईडी पर शिकायतकर्ता की बहन की अश्लील फोटो और फर्जी न्यूड वीडियो बनाकर अपलोड कर रहा है. जिससे उसके परिवार की छवि खराब हो रही है.

पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी. पुलिस ने पहले पीड़ित किशोरी को विश्वास में लेकर पूछताछ की तो उसने बताया कि लगभग 1 वर्ष पूर्व ग्राम परमानंदपुर निवासी विक्की पाल पुत्र राजेंद्र सिंह ने उसे बहला-फुसलाकर अपने झांसे में लेकर दोस्ती की. साथ ही उसकी मोबाइल में अश्लील वीडियो व फोटो ले लिए थे. जिसके बाद पीड़िता को फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर विक्की पाल ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और बार-बार जबरदस्ती करने का दबाव बनाता रहा.

ये भी पढ़ें: तीन चोरियों का पुलिस ने किया खुलासा, दो आरोपी सामान सहित गिरफ्तार

इतना ही नहीं किशोरी के मना करने पर घटना के बारे में परिजनों को बताने और अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकी देने लगा. जब किशोरी ने संबंध बनाने से इनकार किया तो आरोपी विक्की पाल ने पीड़िता का अश्लील फोटो और वीडियो फेसबुक पर अपलोड कर दिया. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी विक्की को परमानंदपुर से गिरफ्तार कर उसकी जामा तलाशी ली. जिसमें आरोपी के पास से दो मोबाइल बरामद हुए हुए.

जब पुलिस ने आरोपी का मोबाइल चेक किया तो उसमें पीड़ित नाबालिग के अश्लील फोटो और वीडियो मिले. साथ ही विक्की पाल द्वारा मोबाइल में पीड़िता की फर्जी फेसबुक आईडी चलाया जा रहा था. पुलिस पूछताछ में विक्की पाल ने बताया कि मेरी किशोरी से दोस्ती थी और उसका फोटो व वीडियो बना लिए थे. जब इसने मुझसे मिलने को मना किया तो मैंने फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर फोटो व वीडियो अपलोड कर दिया.

वहीं, आरोपी ने पीड़िता की दोनों बहनों के मोबाइल नंबर पर संपर्क करने के लिए फर्जी फेसबुक आईडी से दोनों का नंबर लिखकर फेसबुक पर पोस्ट कर दिया था. पुलिस ने आरोपी का संबंधित धाराओं में चालान कर न्यायालय में पेश किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.