ETV Bharat / state

पंजाब में पकड़े गए दो शूटर के निशाने पर था काशीपुर का व्यापारी, खुलासे के बाद पुलिस अलर्ट

author img

By

Published : Apr 24, 2023, 10:22 PM IST

Updated : Apr 24, 2023, 10:59 PM IST

पंजाब में गिरफ्तार दो बदमाशों के निशाने पर काशीपुर का व्यापारी था. दरअसल, इसका खुलासा पुलिस के हत्थे चढ़े बदमाशों से हुआ है. हालांकि, किस व्यापारी की हत्या करने जा रहे थे, इसका खुलासा नहीं हो पाया है. अब उधम सिंह नगर पुलिस अलर्ट हो गई है. जबकि, एक टीम पंजाब रवाना हो गई है.

punjab shooter arrested
पंजाब शूटर गिरफ्तार

पंजाब में पकड़े गए दो शूटर के निशाने पर था काशीपुर का व्यापारी.

काशीपुरः उत्तराखंड के काशीपुर में टारगेट किलिंग की योजना का खुलासा होने के बाद उधम सिंह नगर पुलिस अलर्ट हो गई है. इसका खुलासा पंजाब पुलिस की हत्थे चढ़े दो बदमाशों के बयान से हुआ है. पंजाब पुलिस ने 2 शातिर बदमाशों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया था. इन बदमाशों ने काशीपुर के एक व्यापारी की हत्या की योजना बनाई थी. जिसके बाद काशीपुर के प्रभारी निरीक्षक टीम के साथ पंजाब रवाना हो गए हैं. जहां टीम इस मामले की जानकारी जुटाएगी.

दरअसल, बीते रोज पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने एक बयान जारी किया था. जिसमें उन्होंने कहा था कि विश्वसनीय सूचनाओं के आधार पर काऊंटर इंटेलिजेंस भटिंडा ने पुलिस के साथ मिलकर भटिंडा गांव जस्सी पौवाली में नाकेबंदी की. इस दौरान शिमला सिंह निवासी गांव गरांघना जिला मानसा और हरजीत सिंह उर्फ गोरा निवासी गांव भडोलियांवाली जिला फतेहाबाद हरियाणा को गिरफ्तार किया गया. दोनों आरोपियों के पास से 32 बोर के 3 पिस्तौल, 315 बोर का देसी कट्टा, कारतूस और मैगजीन समेत एक 12 बोर का देसी कट्टा बरामद हुआ था. साथ ही हत्या को अंजाम देने को मिले 1.90 लाख रुपए भी मिला था.
ये भी पढ़ेंः आतंकी जग्गा की मदद करने वाले दो लोग गिरफ्तार, पैरोल के दौरान भगाने में की थी मदद

पुलिस की मानें तो शिमला सिंह अपने दोस्त से मिलने निकला था, तभी उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान शिमला सिंह ने बड़ा खुलासा भी किया. शिमला सिंह के मुताबिक काशीपुर के व्यापारी को मारने के लिए अर्श डल्ला ने उससे कहा था. इस काम में मदद के लिए साथी साधु सिंह (वर्तमान में हल्द्वानी जेल में बंद) से मिलने को कहा था. बकायदा अर्श डल्ला ने 7 लाख रुपए शिमला सिंह को 2 किस्तों में भेजे थे. आरोपी किस व्यापारी को मारने की योजना बना रहे थे, इसका खुलासा पुलिस ने अभी नहीं किया है.

उधर, पंजाब पुलिस की ओर से आतंकी अर्श डल्ला और गैंगस्टर सुखा दुन्नेके के साथ जुड़े दो आरोपियों को गिरफ्तार करने और दोनों के उत्तराखंड के काशीपुर में टारगेट किलिंग करने के खुलासे के बाद काशीपुर पुलिस सक्रिय हो गई है. आज एसपी सिटी काशीपुर अभय प्रताप सिंह ने बताया कि काशीपुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी के नेतृत्व में एक टीम को पंजाब रवाना कर दिया गया है. जो वहां जाकर पूछताछ करेगी और जानकारी जुटाएगी.

Last Updated : Apr 24, 2023, 10:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.