ETV Bharat / state

खटीमा: विधायक ने कारसेवकों को किया सम्मानित

author img

By

Published : Aug 5, 2020, 6:22 PM IST

विधायक पुष्कर सिंह धामी ने आज खटीमा में श्री रामसेवक सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया. इस दौरान उन्होंने राम मंदिर आंदोलन के दौरान जेल गए कारसेवकों को सम्मानित किया.

etv bharat
स्थानीय विधायक ने राम मंदिर आंदोलन के दौरान जेल गए कारसेवकों को किया सम्मानित

खटीमा: उधम सिंह नगर जिले के खटीमा में स्थानीय विधायक ने आज राम मंदिर आंदोलन के दौरान जेल गए कारसेवकों को सम्मानित किया. विधायक पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि वह कारसेवकों को सम्मानित कर स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज इन्हीं लोगों की वजह से अयोध्या में भगवान श्री राम के मंदिर की आधारशिला रखी गयी है.

खटीमा विधायक पुष्कर सिंह धामी ने आज श्री रामसेवक सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन कर राम मंदिर आंदोलन के दौरान जेल गए कारसेवकों को सम्मानित किया. इस कार्यक्रम में खटीमा के दर्जनों कारसेवकों को विधायक द्वारा सम्मानित किया गया.

विधायक पुष्कर धामी ने कहा कि श्री राम के सेवक के रूप में कारसेवकों को सम्मानित कर खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. राम मंदिर निर्माण में इन सभी कारसेवकों ने अहम भूमिका निभाई थी. जिसके फलस्वरूप आज भारत में भव्य राम मंदिर निर्माण की आधारशिला रखी गयी है.

ये भी पढ़ें: डिस्कवरी चैनल देखकर युवक ने पकड़ लिया मगरमच्छ

गौर हो कि राम मंदिर निर्माण को लेकर पूरे देश में उत्साह का माहौल है, क्योंकि लंबी लड़ाई लड़ने के बाद भगवान श्री राम एक बार फिर अपने वनवास को काटकर अयोध्या में टेंट से भव्य मंदिर में विराजमान होने वाले हैं. राम मंदिर निर्माण को लेकर हिंदू धर्म को मानने वाले लोगों द्वारा बड़े स्तर पर आंदोलन किए गये थे. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज अयोध्या में राम मंदिर का शिलान्यास किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.