ETV Bharat / state

कोरोना को 'कायदे' में रखने के लिए यूपी और उत्तराखंड के अधिकारियों ने बनाई प्लानिंग

author img

By

Published : Apr 16, 2020, 5:02 PM IST

Updated : May 25, 2020, 1:00 PM IST

कोरोना महामारी को हराने के लिए आज उधम सिंह नगर और पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के आलाअधिकारियों के बीच बैठक का आयोजन किया गया. बरेली में आयोजित इस बैठक में आगे की रणनीति तय की गई.

Joint meeting of officials
कोरोना की रोकथाम को लेकर अधिकारियों की बैठक.

उधम सिंह नगर: प्रदेश में 20 अप्रैल से मिलने वाली छूट को देखते हुए आज उधम सिंह नगर जिले के अधिकारी और क्षेत्र की सीमाओं से लगे उत्तरप्रदेश के जिलों के अधिकारियों ने सयुक्त बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान कोरोना वायरस से संबंधित तमाम बिंदुओं में चर्चा की गई.

कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए उधम सिंह नगर में पुलिस-प्रशासन केंद्र सरकार की गाइडलाइन का सख्ती से पालन कर रहा है. लॉकडाउन के नियमों को ध्यान में रखते हुए पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के जिलों के अधिकारियों के साथ बरेली आयुक्त और डीआईजी की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया.

पढ़ें: खटीमा: प्रशासन ने कब्जे में लिया सीलिंग की जमीन, ये है पूरा मामला

कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की सीमा से लगे जनपदों के अधिकारी मिलकर काम करेंगे. जिसको लेकर बरेली में मंडल आयुक्त रणवीर प्रसाद और डीआईजी राजेश पांडे की अध्यक्षता में बैठक हुई. इस बैठक में बरेली, पीलीभीत और उत्तराखंड के उधमसिंहनगर जनपद के अधिकारियों ने हिस्सा लिया.

20 अप्रैल को औद्योगिक क्षेत्रों को खोलने के आदेश के बाद उधम सिंह नगर आने वाले श्रमिकों को जांच के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा. इसके अलावा सीमा से लगे जनपदों के अधिकारियों का एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जाएगा, जिसके जरिए कोरोना से सम्बंधित सूचनाओं का आदान-प्रदान किया जायेगा.

इस बैठक के बाद रामपुर और बिजनौर के अधिकारियों के साथ भी मीटिंग करने का निर्णय लिया गया. इस मौके पर आयुक्त कुमाऊं मण्डल डॉ नीरज खैरवाल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर बरिंदरजीत सिंह, जिलाधिकारी बरेली नीतीश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली शैलेश कुमार, पीलीभीत जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव, पीलीभीत पुलिस अधीक्षक अभिषेक दिक्षित मौजूद रहे.

Last Updated : May 25, 2020, 1:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.